Sunday, May 12 2024 | Time 08:45 Hrs(IST)
 logo img
  • हजारीबाग में बिजली तार के संपर्क में आने से ट्रक चालक की मौत
  • मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 12 नक्सलियों को किया ढेर
  • केजरीवाल की टिप्पणी पर शाह का पलटवार, कहा- 'PM मोदी ही करते रहेंगे देश का नेतृत्व इसमें कोई संदेह नहीं'
  • केजरीवाल की टिप्पणी पर शाह का पलटवार, कहा- 'PM मोदी ही करते रहेंगे देश का नेतृत्व इसमें कोई संदेह नहीं'
  • सिमडेगा में पेड़ से टकराई कार, चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल, सभी रिम्स रेफर
झारखंड


रामनवमी के चंदे के नाम पर हजारीबाग में वसूली जा रही "रंगदारी"

राम नवमी कमेटियों ने दो लाख से ग्यारह हजार तक की काटी रसीद
रामनवमी के चंदे के नाम पर हजारीबाग में वसूली जा रही
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग की रामनवमी को लेकर चंदा उगाही के जोर ने व्यवसायी समाज को आहत कर दिया है. अखाड़ा वालों को चंदा दे देकर परेशान व्यवसायी समाज के लिये इस बार रामनवमी महासमिति ने खुद बड़ी मुसीबत बनकर दस्तक दी है. पहली बार शहर के बड़े व्यवसासियों को टारगेट कर उनकी हैसियत के अनुसार चंदा की रसीद काटकर रकम को जमा कराने का फरमान जारी किया गया है. शहर के कई बड़े होटलों, मॉल और वाहनों के एजेंसी को एक लाख से डेढ़ लाख का चंदा काट दिया गया है. छोटे व्यवसायी हुए तो 11 हजार से कम का चंदा उसके द्वारा नहीं काटा जा रहा है. 

 

व्यवसायियों की कहीं कोई सुनवायी नहीं हो रही है. कई लोगों ने विधायक सांसद तक अपनी बात पहुंचायी, यहां तक कि जिला प्रशासन से भी फरियाद की जा चुकी है कि उनके साथ ज्यादती हो रही है. लेकिन कहीं सुनवायी नहीं होने के बाद दहशत में आए कई दुकानदारों ने अब अपने दुकानों का शटर गिराना शुरू कर दिया है. उन्हें दुकान बंद करके रखना पड़ रहा है. लेकिन औ‌द्योगिक क्षेत्र की कंपनियों, बड़ी एजेंसी और मॉल के संचालकों की मजबूरी है कि वे अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं कर सकते, सो मदद की आस अबतक लगाये बैठे है. जिला प्रशासन पहली बार मूकदर्शक की भूमिका में दिख रही है, जिससे चंदा उगाही करनेवालों का मनोबल बढ़ा हुआ है और उनकी बल्ले बल्ले है. 

 

मैं खुद कहीं नहीं गया चंदा मांगने, जिन्होंने गड़बड़ किया उन्हें समझा दिया कि ऐसा न करेंः जीतू यादव

रामनवमी महासमिति का अध्यक्ष बनकर जीतू यादव की चर्चा खूब हो रही थी, पर अब चर्चा उनके नामवाले रसीद पर मोटी रकम का डिमांड करने को लेकर भी है. इस मामले में जब जीतू यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं खुद कहीं नहीं गया, चंदा मांगने और चंदा की रसीद काटने. पहली बार चुने गए युवाओं ने जोश में गड़बड़ किया है, बैठक करके उन्हें समझा दिया गया है कि ऐसा न करें. चंदा सामनेवाले से हंसी- खुशी से ले, न की जोर जबरदस्ती से. 

 

शिकायत ही नहीं करते हैं लोग, भुक्तभोगी की चुप्पी एक दिन सबपर भारी पड़ेगी : एसपी

एसपी के रूप में अरविंद कुमार सिंह की भले यह पहली रामनवमी है पर वे रामनवमी के हुड़दंग और रामनवमी में लोगों के मूड और कुछ लोगों की मंशा से भली भांति परिचित है. रामनवमी में व्यापारियों के भयायोदन की बढ़ते मामलों पर कहा कि जब तक भुक्तभोगी सामने नहीं आएंगे, क्या कार्रवाई हम करेंगे. व्यापारियों के बदले दूसरे लोग शिकायत कर रहे हैं, जबरन चंदा क्सूली की. एसपी ने कहा कि भुक्तभोगी की चुप्पी एक दिन सबपर भारी पड़ेगी. एसपी ने भरोसा दिलाया कि रामनवमी में अशान्ति पैदा करने वालों से कड़ाई से निबटा जायेगा. राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त बल और संसाधन उपलब्ध कराए गए है. 
अधिक खबरें
डीडीसी ने युवा वॉलंटियर के साथ की मीटिंग, मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 10:49 PM

जिले के समाहरणालय में डीडीसी मनीष कुमार ने युवा वॉलंटियर के साथ बैठक कर बेहतर मतदान प्रतिशत के लिए स्वीप कोषांग के साथ मिलकर मतदाताओं को जागरूक करने में सहभागिता की बात कही. बैठक में जिला के द्वारा तैयार स्वीप कार्ययोजना को धरातल पर उतारने, चुनाव में जन भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए चर्चा की गई तथा विशेषकर शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराने पर बल दिया गया. बैठक में शहरी क्षेत्र के लोगों में मतदान के प्रति उदासीनता दूर करने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की गई. युवा वॉलंटियर से रचनात्मक तरीकों का उपयोग करके जागरूकता का संचालन करने की बात कही गई.

डिस्पैच सेंटर पर तैयारी पूरी, मतदानकर्मियों को रविवार को दिया जायेगा नियुक्ति पत्र
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 10:36 PM

लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए सिमडेगा कॉलेज में बनाए गए वज्रगृह -सह- डिस्पैच सेंटर में 70- सिमडेगा एवं 70- कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने क्रमशः ईवीएम, वीवीपैट, चुनाव सामग्री डिस्पैच, मतदान पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण, पोलिंग पार्टी का मिलान, वाहन टैगिंग आदि सभी तैयारीयों को पूर्ण कर लिया है.

BJP ने जमशेदपुर में कई चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ, कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने की चुनावी तैयारियों पर चर्चा
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 10:16 PM

भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा में चुनावी रणनीति को मूर्त रूप देने के लिए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया. शनिवार को जमशेदपुर के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो द्वारा पश्चिम विधानसभा के सोनारी, कदमा, बिस्टुपुर व साकची पश्चिम मंडल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. बिद्युत महतो ने सोनारी मंडल के गुदड़ी बाजार, कदमा मंडल के कदमा बाजार, बिस्टुपुर मंडल के राम मंदिर के समीप व साकची पश्चिम के एएसजी अस्पताल के समीप बने कार्यालय का उद्घाटन किया.

चतरा में गरजे PM Modi, कांग्रेस-झामुमो को बताया आदिवासियों का सबसे बड़ा दुश्मन
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 5:41 AM

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को एनडीए प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में प्रचार के लिए चतरा के सिमरिया पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, हजारीबाग प्रत्याशी मनीष जायसवाल, चतरा प्रत्याशी कालीचरण सिंह मौजूद हैं.

झारखंड विधानसभा के पास कार से 4 लाख 56 हजार रुपए कैश बरामद, पकड़ाए युवकों से पूछताछ कर रही रांची पुलिस
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 7:48 AM

झारखंड विधानसभा के पास से रांची पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार कार से 3 लाख से अधिक नगद बरामद किया गया है. फिलहाल कैश की गिनती जारी है. जानकारी के अनुसार लाल रंग की एक स्विफ्ट कार से नोटों की बरमदगी हुई है.