Tuesday, May 7 2024 | Time 06:36 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


मानव एकता दिवस पर 75 लोगों ने किया रक्तदान

मानव एकता दिवस पर 75 लोगों ने किया रक्तदान

कृपा शंकर/न्यूज़ 11 भारत

बोकारो/डेस्क:-
मानव एकता दिवस के अवसर पर चास स्थित सोलागीडीह में संत निरंकारी भवन में निरंकारी मिशन के समाज कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 75 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन बोकारो डॉक्टर दिनेश कुमार ने किया. कहा कि रक्तदान करने से रक्तदाता में स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है. बदले में किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिलता है, इसलिए रक्तदान महादान है. इस अवसर पर सत्संग  के प्रभारी महात्मा कमलेश चंद्र दास ने कहा कि सतगुरु माता के आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत महात्मा सद्गुरु के वचन की रक्त नालियों में नहीं नाड़ीयों में बहाना चाहिए, को सार्थक कर पा रहे हैं. मानव कल्याण हेतु आज भारत के कोने-कोने में न केवल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है बल्कि पौधारोपण सफाई अभियान, अचानक आने वाली विपदाओं जैसे भूकंप बाढ़ आदि के अवसर पर भी जरूरतमंदों को भरपूर सहयोग किया जाता है.


चास के संचालक अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे सेवा दल स्वयंसेवक गुरु के आदेश से दिन-रात मानवता के कल्याणकारी कार्य में  सेवा देते आ रहा है. आज भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर उन्होंने हिस्सा लिया. विधि व्यवस्था को संभालने में अहम भूमिका निभाई. रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉक्टर मोहंती एवं उनके टीम के सदस्यों ने शिविर में अपना योगदान दिया. इस अवसर पर सत्संग का भी आयोजन किया गया. बी सी महतो ने कहा कि निरंकारी भक्त सिर्फ गुरु की आज्ञा का पालन कर समाज कल्याण का काम करता है. बाबा हरदेव जी महाराज द्वारा 1986 से आरंभ हुई परोपकार का यह अभियान आज चरमोत्कर्ष पर है. अभी तक लगभग 14 लाख यूनिट रक्त मानव की भलाई हेतु दिया जा चुका है. आगे भी ये जारी रहेगा. मौके पर क्षेत्रीय संचालक दुखन नायक, मुखी रासो देवी, रमेश तिवारी, प्रेम तुलसी, रामचंद्र, शिक्षक पंचू, महादेव, दीनदयाल, संचालिका इंद्राणी, फूल कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

अधिक खबरें
ओला वृष्टि से फसलों को नुकसान, किसान हुए बेहाल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:40 PM

बेरमो अनुमंडल मुख्यालय से सटे लगभग 3 किलो मीटर दूरी चांपी पंचायत में लगभग तीन बजे अचानक ओला वृष्टि और तेज हवा से किसानों को लाखो रुपए की सब्जी और फसल बर्बाद हो गया.

गिरीडीह लोकसभा के लिए नाम निर्देशन के अंतिम दिन कुल 16 ने किया नामांकन प्रपत्र दाखिल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:10 PM

06 गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अधिसूचना जारी होने बाद नाम-निर्देशन के अंतिम दिन सोमवार को कुल 16 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. इसमें चार उम्मीदवारों ने दूसरी बार नामांकन प्रपत्र दाखिल किया.

दूध के टैंकर मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, चालक हुआ घायल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:50 PM

बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र के चिनिया गढ़ा के पास दूध का टेंकर ने मारा मोटरसाईकिल सवार को टक्कर जिसमें मोटरसाईकल सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गए.

7 मई को मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर की तैयारी को लेकर बीडीओ ने दिया निर्देश
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:44 PM

गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया.इस बैठक में पंचायत प्रतिनिधि, बीएलओ सहित प्रखंड के कई विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

आजसू से गिरिडीह प्रत्याशी चंद्र प्रकाश दाखिल किया चुनावी पर्चा, साथ में मौजूद रहे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 11:39 AM

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में आजसू पार्टी के चंद्र प्रकाश चौधरी आज, सोमवार (6 मई) को नामांकन दाखिल करेंगे.