महिला ASI से दुर्व्यवहार मामला : बीजेपी कार्यकर्ताओं में पुलिस के प्रति आक्रोश, अपने ही जिला कार्यालय में जड़ा ताला
धनबाद : महिला एएसआई से दुर्व्यवहार मामले में पुलिस ने रविवार को बीजेपी नेता के आरोपी बेटे और भतीजे को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के प्रति आक्रोश जताया है. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने ही जिला कार्यालय में ताला जड़ दिया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता के पुत्र व भतीजा को जेल भेजे जाने से बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हैं.
आपको बता दें कि एएसआई ममता कुमारी ने बीजेपी नेता के पुत्र व भतीजा पर बदसलूकी का आरोप लगाया था. वहीं सरायढ़ेला थाना में दोनों के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था. एएसआई ममता कुमारी ने दोनों युवकों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद युवकों को छोड़ने को लेकर राजनीतिक दबाव बढ़ गया था. वहीं काफी दबाव के बाद दोनों आरोपियों की जमानत हो गई थी और वे छूट गये थे. उनकी छूट जाने पर महिला एएसआई ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
- महिला ASI से दुर्व्यवहार मामला : बीजेपी नेता के पुत्र समेत दो के खिलाफ FIR, जेल भेजने पर अड़ी ASI ममता (वीडियो)
- महिला ASI से दुर्व्यवहार मामला: 27 घंटे के ड्रामे के बाद छूटा बीजेपी नेता का बेटा और भतीजा, ASI ने भेजा इस्तीफा
वहीं इस मामले पर पुलिस एसोसिएशन एएसआई के साथ है. बीजेपी नेता के पुत्र व भतीजा के गिरफ्तारी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. इस घटना की जानकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व को दी है. उन्होंने एएसआई व सरायढेला थाना प्रभारी पर कार्रवाई के लिये 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है.