Sunday, May 19 2024 | Time 04:07 Hrs(IST)
 logo img
राजनीति


फिर कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, र्मला सप्रे BJP में शामिल

फिर कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, र्मला सप्रे BJP में शामिल
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क:-एमपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के पूर्व कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सागर लोकसभा सीट Sagar Lok Sabha की बीना की कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे Bina MLA Nirmala Sapre ने पार्टी छोड़ दी है. विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनसभा में बीजेपी की सदस्‍यता ली. निर्मला सप्रे ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दो बार के विधायक महेश राय को हराया था. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जानेवाली वे तीसरी विधायक हैं. इसी के साथ बीना विधानसभा में नया चुनाव भी तय हो गया है.

 

रविवार को बीना के पास राहतगढ़ में सीएम मोहन यादव की जनसभा थी. कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे मंच पर पहुंची और सीएम के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. निर्मला सप्रे ने बाद में बताया कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के इमरती देवी पर दिए गए बयान से नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ी है.

 

निर्मला सप्रे ने कहा— मध्‍यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिला के लिए गलत बात कही. मैं भी महिला हूं, आरक्षित वर्ग से विधायक हूं. जीतू पटवारी की बात से मुझे ठेस लगी. इसलिए मैंने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी को चुना जहां महिलाओं का सम्मान होता है.

बीजेपी में शामिल होने के बाद निर्मला सप्रे ने यह भी कहा कि मेरे क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया था. पिछले 6 माह में यहां कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का विकास का एजेंडा है.

 

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायक द्वारा पार्टी से त्यागपत्र देना कांग्रेस के लिए एक और बड़ा झटका है. निर्मला सप्रे ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के महेश राय को 6000 से ज्यादा मतों से हराया था. सागर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से केवल बीना विधानसभा से ही कांग्रेस जीती थी. निर्मला सप्रे ने 2023 में दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ा था. पहली बार वे बीजेपी के महेश राय से हार गईं थीं. 10 साल बाद वे फिर महेश राय के सामने चुनाव मैदान में उतरी और इस बार जीत दर्ज की.

 

विधायक निर्मला सप्रे Bina MLA Nirmala Sapre के बीजेपी में शामिल होने की किसी को भनक तक नहीं लगी. कांग्रेस के साथ ही बीजेपी नेताओं को भी इस घटनाक्रम से आश्चर्य हुआ. कांग्रेस विधायक के बीजेपी में चले जाने से बीना विधानसभा में एक बार फिर चुनाव होना तय है
अधिक खबरें
दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान Kanhaiya Kumar पर शख्स ने किया हमला, खूब Viral हो रहा Video
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:07 AM

इंडिया गठबंधन की ओर से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार से चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स अपने हाथों में माला लिए कन्हैया कुमार को पहनाने के बहाने उनके पास पहुंचने की कोशिश करता नजर आता है.

Swati Maliwal Case: CM हाउस के कमरे की मैपिंग करने पहुंची दिल्ली पुलिस, स्वाति को बुलाकर क्राइम सीन किया रीक्रिएट
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:57 AM

दिल्ली में AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में शुक्रवार शाम CM आवास पहुंचकर दिल्ली पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने सीन को रीक्रिएट किया. इस दौरान स्वाति मालीवाल को भी बुलाया गया था.

लोबिन हेम्ब्रम को JMM ने 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 5:40 AM

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बागी नेता लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने पार्टी के निर्णय के विपरीत जाते हुए राजमहल से निर्दलीय रूप से नामांकन दाखिल किया था. जिसके बाद पार्टी ने उनके ऊपर यह कार्रवाई की है.

बरही में भाजपा के चुनावी जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हुए शामिल
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 8:16 PM

हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में बरही के पंचमाधव आश्रम फुटबॉल मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. चुनावी जनसभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मंच पर लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, राज्यसभा सांसद खीरु महतो, बरही विधानसभा संयोजक सह पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, लोकसभा संयोजक टुन्नू गोप, भाजपा नेता शिवलाल महतो, जिला प्रभारी अभय सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव मौजूद थे.

रांची लोकसभा प्रत्याशी यशश्विनी सहाय के चुनावी प्रचार में शामिल होंगे सीएम चंपाई सोरेन
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:51 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ू साप्ताहिक हाट मैदान में दोपहर करीब एक बजे रांची लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के पक्ष में जनसभा करेंगे. इसको लेकर इंडिया गठबंधन के लोग तैयारी में जुट गए है. इधर जनसभा से पहले ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने कांग्रेस और झामुमो से जुड़े कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया और जनसभा को सफल बनाने को लेकर प्रचार प्रसार करने को कहा.