एम्स का हेल्थ बुलेटिन जारी, अटल जी की तबियत अभी भी नाजुक
रांची : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री की तबीयत पिछले 24 घंटों में काफी बिगड़ गयी है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. एम्स ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी पिछले 9 हफ़्तों से एम्स में भर्ती हैं और पिछले 24 घंटों में उनकी हालत बिगड़ी है. उनकी हालत नाजुक है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
एम्स ने अभी अपना ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.
इधर एम्स हॉस्पिटल परिसर में हलचल काफी तेज हो चुकी है. पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की सेहत का जायजा लेने पहुंची. वहीं पीएम वाजपेयी के सरकारी आवास 6 कृष्ण मेनन मार्ग के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्विटर पर लिखा कि युगपुरुष भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के गिरते स्वास्थ्य के समाचार से मन विचलित है. ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
सीसीटीवी में कैद हुआ भूत, इस तरह सड़क पार करते हुआ कैद
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि और जन्मभूमि रही है. पहला चुनाव उन्होंने बलरामपुर से ही लड़ा था और लखनऊ से सांसद बने. वह एक विराट व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं.