विस्थापित सम्मेलन में शामिल हुये अर्जुन मुंडा, कहा- विस्थापितों के आधार पर हो पुनर्वास पैकेज का निर्धारण
चांडिल : चांडिल बांध विस्थापित एकता मंच के बैनर तले चांडिल अनुमंडल परिसर में विस्थापित सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में चांडिल डैम के सैकड़ों विस्थापित शामिल हुए. उक्त सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा थे.
इसे भी पढ़ें : कुएं में एक-दूसरे से लिपटी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, लोगों ने कहा- मर कर भी नहीं हुये जुदा
जल, जंगल और जमीन की लड़ाई यहां के लोग लड़ रहे
अर्जुन मुंडा ने विस्थापितों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से अविभाजित बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य बना, आज उसी जल, जंगल और जमीन की लड़ाई यहां के लोग लड़ रहे हैं. यह एक सोचनीय विषय है. इस दौरान उन्होंने विस्थापितों की वकालत करते हुये कहा कि चांडिल डैम से विस्थापित हुए लोगों को उन्हीं के आधार पर पुनर्वास पैकेज आदि का निर्धारण करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : आठ वर्षों से उग्रवादियों की गोली फेफड़े में लिये ड्यूटी कर रहा है होमगार्ड का जवान
लड़ाई अंजाम तक पहुंचने तक विस्थापितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे : साधुचरण महतो
मौके पर विस्थापितों को संबोधित करते हुए ईचागढ़ विधायक साधू चरण महतो ने कहा कि विस्थापितों की लड़ाई के अंजाम तक पहुंचने तक लड़ाई लड़ते रहेंगे. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद सिंह, सरायकेला-खरसावां भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव समेत सैकड़ों विस्थापित उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : एमजीएम अस्पताल में मानवता शर्मसार, जमीन पर बेसुध पड़े मरीज के लिए आवारा कुत्तों के सामने रख दिया खाना