Friday, Mar 29 2024 | Time 03:22 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » धनबाद


पांच दिनों से लापता पेंटर का तालाब में मिला शव, परिजनों ने बताई हत्‍या, जांच की मांग की

पांच दिनों से लापता पेंटर का तालाब में मिला शव, परिजनों ने बताई हत्‍या, जांच की मांग की
बाघमारा (धनबाद) : बाघमारा के बसरिया ओपी अंतर्गत निचितपुर टाउनशिप निवासी किशोर तुरी का शव समीप के तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजनों ने बताया कि मृतक पेशे से पेंटर था, जो पेंटिंग का काम करने के लिए घर से निकला था. दो दिनों तक घर वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन के बाद बसेरिया थाना में गुमशुदगी की लिखित शिकायत की गयी. शनिवार पांच दिन बाद तेतुलमारी थाना अंतर्गत मैगजीन घर के समीप तालाब में उसका शव तैरता मिला. 

 

खबर मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोग तालाब के पास पहुंचे. वहीं गुमशुदगी की सूचना देने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने पर परिजनों ने स्थानीय प्रशासन के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए मौके पर ही जमकर नारेबाजी की. साथ ही इस घटना को हत्या बताते हुए घटना की जांच की मांग की. परिजनों ने यह भी बताया कि तेतुलमारी के पहाड़ी बस्ती से एक महिला का फोन इसी घटना के संबंध में बीती रात आया था, जिसे जांच का केंद्र बिंदु बनाने से मामले का खुलासा हो पायेगा.
अधिक खबरें
पुलिस ने अवैध बालू लदा 5 ट्रैक्टर किया जब्त, चालक फरार
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 9:30 AM

जिले के हरला थाना क्षेत्र के भातुआ में लगातार अवैध बालू खनन कर कारोबार करने की खबर मीडिया में चलने के बाद भी खनन विभाग और पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी.

भारत निर्वाचन आयोग के सचिव एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड आयेंगे धनबाद, नगर आयुक्त ने लिया जायजा
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 9:15 AM

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर आज भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार, झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों की टीम धनबाद आ रही है.

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसपी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
मार्च 27, 2024 | 27 Mar 2024 | 9:55 PM

आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने हेतु जिला पुलिस मुख्यालय धनबाद में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक/ सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ सभी थाना व ओपी प्रभारी उपस्थित हुए.

पोस्टल बैलट से मतदान करने वाले कर्मियों का डाटाबेस उपलब्ध कराने का निर्देश
मार्च 27, 2024 | 27 Mar 2024 | 5:56 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पोस्टल बैलट कोषांग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने रेलवे, बीएसएनएल, अग्निशमन, जीआरपी, एफसीआई, पीठासीन व मतदान पदाधिकारी, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, सुरक्षा कर्मी, चुनाव में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों के चालक सहित अन्य, जो लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन कर्तव्य के लिए किसी भी रूप में प्रतिनियुक्त हैं और पोस्टल बैलट से मतदान करेंगे, का डाटाबेस तैयार कर शनिवार तक पोस्टल बैलट कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

बीसीसीएल, टाटा एवं श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक
मार्च 27, 2024 | 27 Mar 2024 | 4:09 PM

स अवसर पर मीडीया को जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन कोई भी श्रमिक मतदान करने से नहीं छुटना चाहिए. मतदान के दिन छुट्टी है. आयोग भी धनबाद और झरिया में कम मतदान प्रतिशत पर गंभीर है. इसलिए श्रमिकों को जागरूक करें. उन्हें बूथ की जानकारी दे. कोई भी परेशानी होने पर वरीय पदाधि