बगोदर: घर में घुस कर शिक्षिका, उसकी ननद और छह माह की बच्ची की हत्या
गिरिडीह: अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ की बगोदर इकाई द्वारा बगोदर के मध्य विद्यालय हेसला में एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत शिक्षिका अंकिता सोनी एवं उनके परिवार के दो अन्य सदस्यों को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई.
- Asia Cup 2018: भारत ने पाकिस्तान को चखाया करारी हार का स्वाद, टूटे ये रिकॉर्ड
- प्रतिमा निर्माण स्थल को लेकर दो पक्षों में विवाद, जांच में जुटी पुलिस
बता दें की 15 सितंबर की देर रात हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के गर्रीखुर्द राजाबागी स्थित अंकिता सोनी के ससुराल में घुस कर अपराधियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी, जिन तीन लोगों की हत्या हुई उनमें शिक्षिका अंकिता सोनी, उनकी ननद लक्ष्मी रानी एवं छह माह की बच्ची आरोही शामिल है. अंकिता सरिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंदरामो में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी और विद्यालय में छुट्टी होने के कारण गरीखुर्द अपने ससुराल गई हुई थी.
- रांची: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे लोग, पेड़ से टंगी लाश देख उड़े होश
- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर में हुआ था चयन, नहीं आया ज्वाइनिंग लेटर तो कर ली आत्महत्या
शोक सभा के पश्चात उपस्थित शिक्षकों ने एक स्वर में इस जघन्य हत्या कांड की कड़ी भर्त्सना करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी एवं कड़ी से कड़ी सजा की मांग की. आये दिन शिक्षक-शिक्षिकाओं पर हो रहे हमले एवं अप्रिय घटनाओं के मद्देनजर प्रशासन से शिक्षण महकमे के सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करवाने की मांग भी की गई.
शोक सभा में जागेश्वर प्रसाद यादव, आशीष कुमार सिन्हा, गोवर्धन प्रसाद, रामकिशोर यादव, नारायण राम, मदन कुमार, प्रमोद कुमार, संतोष राणा, रामेश्वर महतो, पवन कुमार सिंह, राजकिशोर मेहता, मो असलम अंसारी, बैजनाथ साव, मो असलम समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.