बिरसा जू की अनुष्का के तीन बच्चों को देखने के लिए उमड़ रही है भीड़
* अनुष्का के 3 बच्चों से मिलिए
* लोग बच्चों को देखकर बेहद खुश
रांची : अनुष्का के तीनों बच्चे अब बड़े हो गए हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं बिरसा जू की बाघिन अनुष्का की. जिसने 5 अप्रैल को 3 शावकों को जन्म दिया था, तीनों नन्हे बाघों को आम लोगों के दीदार के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.
रांची : शुतुरमुर्ग के एक्सचेंज में ओरमांझी चिड़ियाघर में लाया गया सफ़ेद बाघ
अनुष्का के 3 नन्हे-नन्हे बच्चों को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. 2 महीने के मेडिकल केयर के बाद उद्यान प्रबंधन ने बच्चों को जनता के दीदार के लिए उपलब्ध करा दिया है. फिलहाल मां अनुष्का अपने बच्चों के आसपास किसी को भी फटकने नहीं देती, तस्वीर लेने वालों पर अनुष्का बहुत आक्रमक हो जाती है. बच्चे अपनी मां के साथ अठखेलियां करते हैं, दर्शक इस दृश्य को देखकर भाव विभोर हो जाते हैं.

अभी अनुष्का के तीनों बच्चों का नामांकरण नहीं हुआ है, बच्चों को अभी दूध और चिकन खिलाया जा रहा है, मेडिकली बच्चों को फिट घोषित कर दिया गया है, यह पहला मौका है कि जब बिरसा जैविक उद्यान में किसी बाघिन ने स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है और तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं, अब वह दिन दूर नहीं जब यह बच्चे बड़े हो जाएंगे, और लंबे समय तक बिरसा जैविक उद्यान की शोभा बढ़ाएंगे.