Sunday, May 5 2024 | Time 05:22 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


बरही एसडीपीओ ने कहा एक सप्ताह में अनुमंडल के सभी थानों में अवैध मवेशी को लेकर हुई है कार्रवाई

एक सप्ताह में हुई छह लोगों की गिरफ्तारी, सैकड़ों गोवंश को कराया गया है मुक्त
बरही एसडीपीओ ने कहा एक सप्ताह में अनुमंडल के सभी थानों में अवैध मवेशी को लेकर हुई है कार्रवाई

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:
-बरही एसडीपीओ सह अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन कर जीटी रोड पर हो रही पशु तस्करी पर पुलिस का पक्ष रखा. मालूम हो की जिले में इन दिनों पशु तस्करी के धंधे ने कोयला तस्करों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ सह एएसपी सुरजीत कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के अंदर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर अनुमंडल के विभिन्न थाना के पदाधिकारियों ने अवैध मवेशियों की तस्करी मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे के माध्यम से अवैध रूप से ले जा रहे मवेशी के खिलाफ उनके निर्देश पर सभी थानों ने कार्रवाई की है.



कब किस थाना में हुई है कार्रवाई

एसडीपीओ सह एएसपी सुरजीत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बरही थाना में 21 अप्रैल को ट्रक संख्या यूपी 75 एम 9007 पर लदा 32 काडा को जब्त करते हुए कांड संख्या 162/24 में धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई है और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है. वहीं बरकट्ठा में 23 अप्रैल को घँघरी स्थित विभिन्न खटालो से 131 गाय, 40 भैंस, 69 गाय का बच्चा और 22 भैंस का बच्चा को जब्त करते हुए कांड संख्या 74/24 में धारा 414/34 भादवि एवं 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई है. इसके अलावा चौपारण में 24 अप्रैल को पिकअप वाहन संख्या जेएच-01 डीडी 0406  पर लदा 04 भैंस, 1 गाय, 01 भैंस का बच्चा को जब्त करते हुए कांड संख्या 128/24 में धारा 414/279/34 भादवि एवं 11(1)(घ) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है. बरकट्ठा थाना में 25 अप्रैल को पिकअप वाहन संख्या जेएच-10 बीए 2498 पर लदा 05 गाय व 1 गाय का बछड़ा को जब्त करते हुए कांड संख्या 77/24 में धारा 414/34 भादवि, 11(डी) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम एवं 3/4(ए)/12 झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दो लोगो को जेल भेजा गया है.


अवैध कारोबारियों पर पुलिस की है नजर, लगातार की जा रही है कार्रवाई 

एएसपी सुरजीत कुमार बताते है कि उनके पदस्थापना के बाद से ही चौपारण थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ के खिलाफ छापेमारी अभियान में पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है. मादक पदार्थ के अलावा अवैध शराब के खिलाफ भी छापेमारी अभियान चला है, जहां कई बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि अवैध कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है और सूचना मिलने पर पुलिस अभियान चलाकर छापेमारी करती है. उन्होंने आम जनों से भी अपील की है कि अगर अवैध कारोबार की सूचना किन्ही के पास हो तो इसकी सूचना वह उन तक पहुंचा सकते है. उनकी सूचना को बिल्कुल गोपनीय रखा जाएगा.



बीती रात बरकट्ठा में हुई कार्रवाई, दो पशु तस्कर गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक सह बरही एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात्रि बरकट्ठा पुलिस ने चेकिंग अभियान लगाया. जिसमें कोसमा महावर मोड जीटी रोड के पास बरही की तरफ से आने वाली गाड़ियों का चेकिंग प्रारंभ किया गया. चेकिंग के दौरान करीब 3 बजे रात्रि एक पिकअप गाड़ी संख्या जेएच 10 बीए 2498 को चेकिंग स्थल पर रोका गया लेकिन पुलिस बल को देखकर गाड़ी चालक और वाहन में बैठे एक व्यक्ति गाड़ी खड़ा कर भागने का प्रयास किया परंतु गश्ती दल में शामिल पुलिस जवानों की मदद से उन लोगों को पकड़ा गया. पकड़ा पिकअप गाड़ी का विधिवत तलाशी ली गई जिसमें 4 काला रंग का गाय, 1 गोरा रंग का गाय, 1 गाय का बछड़ा कुल 6 गोवंशियो को क्रूरता पूर्वक एवं क्षमता से अधिक लोड कर ले जाते हुए पाया गया. पकड़े चालक ने बताया कि उक्त मवेशी को तिलैया कोडरमा से लोड कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार अभियुक्तों में पिकअप गाड़ी संख्या के चालक राजकुमार यादव उम्र करीब 31 वर्ष पिता रूपलाल यादव साकिन बड़ा पांडेडीह हरना पोस्ट खांडोडीह थाना बाघमारा जिला धनबाद, व्यापारी बैकुंठ कुमार उम्र 24 वर्ष पिता रामानुज राय साकिन दक्षिणीचक थाना अथमल गोला जिला पटना बिहार वर्तमान पता ग्राम पलटन थाना रायगंज जिला धनबाद शामिल है. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक राजदेव प्रसाद सिंह, बरकट्ठा थाना के थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद सिंह समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.

अधिक खबरें
हजारीबाग लोकसभा: दो निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे 17 उम्मीदवार
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 7:26 PM

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में गहन जांच पड़ताल के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय ने दो निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया है.

हज़ारीबाग लोकसभा: निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार मेहता ने गोला प्रखंड में चलाया जनसंपर्क अभियान
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 6:53 AM

बीकेएसएस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार मेहता ने हज़ारीबाग लोकसभा से अपना नामांकन पर्चा भरा है. शनिवार को स्क्रूटनी में संजय द्वारा भरे गए 4 सेट में सभी पत्र निर्वाचन कार्यालय हज़ारीबाग द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है.

हजारीबाग लोकसभा: महागठबंधन प्रत्याशी जेपी पटेल ने टाटीझरिया क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क किया, दर्जनों पंचायत का दौरा
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 6:50 PM

हज़ारीबाग़ लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल लगातार पंचायतों और प्रखंडों का दौरा कर जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं.

हजारीबाग में किन्नरों ने विभिन्न चौक चौराहों पर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 5:34 PM

हजारीबाग में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नॉमिनेशन का दौर अब खत्म हो चुका है,आने वाले 20 मई को हजारीबाग में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे जिसमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो. हो गई हैं. नॉमिनेशन का

हजारीबाग पहुंचे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 5:27 PM

देश मे नरेन्द्र मोदी की आंधी चल रही है और इस बार भारतीय जनता पार्टी पूरे देश मे 400 सीट जीतने जा रही है। हज़ारीबाग से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे, पूरे क्षेत्र में नरेन्द्र मोदी और मनीष जायसवाल के द्वारा किये गये कार्य की सराहना हो रही है