बेहतर इलाज के अभाव में बसंती ने तोड़ा दम, ससुराल वालों ने जलाकर मारने का किया था प्रयास
गोड्डा : जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता बसंती देवी ने बेहतर इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया. उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो बड़े अस्पताल में अपना इलाज करवा सके. घटना गुरुवार की है.
- स्टूडेंट्स का सहारा लेकर शिक्षक करवा रहे ट्रांसफर का विरोध, डीसी ने 500 शिक्षकों का कर दिया था तबदला
जानकारी के अनुसार विवाहिता बसंती देवी को उसके ससुराल वालों ने जलाकर मारने का प्रयास किया था. विवाहिता को पहले तो काफी पीटा गया, उसके बाद उस पर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दिया गया, जिससे वह बुरी तरीके से झुलस गयी थी. उसे जलता हुआ छोड़ उसके ससुराल वाले भाग खड़े हुए. आस-पड़ोस वालों ने आनन-फानन में विवाहिता को इलाज के लिए गोड्डा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं अत्यधिक रूप से घायल होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया.
बता दे कि विवाहिता के मायके वाले इस हालत में नहीं थे कि उसका इलाज बड़े अस्पताल में करवा सकें. अंततः इलाज के अभाव में विवाहिता बसंती देवी ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. मृतका बसंती देवी अपने पीछे अपनी 15 साल की एक बेटी व 11 साल का एक बेटे को छोड़ गयी.