बीसीसीएल ब्लॉक दो में मजदूरों ने किया अनिश्चितकालीन चक्का जाम
बाघमारा : बीसीसीएल ब्लॉक दो में संचालित केशरगढ़ साइडिंग के सेलपिकर मजदूरों ने एटक मजदूर यूनियन के बैनर तले ब्लॉक 02 का अनिश्चितकालीन के लिए चक्का जाम कर दिया है. मजदूरों के आंदोलन से ब्लॉक दो के कोलियरों का काम पूरी तरह प्रभावित है.
- “समाधान” ने लोगों के बीच बांटे दीये, इस दिवाली मिट्टी के दीप जलाने की अपील
- बीसीसीएल के तत्कालीन सीएमडी अजय सिंह की याचिका पर HC में सुनवाई, केंद्र सरकार को 20 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का आदेश
मजदूरों की माने तो लंबे समय से मजदूरों की पीएफ कटौती का कोई लेखाजोखा कभी भी उनके सामने नहीं रखा गया है. सालाना बोनस का भी अबतक भुगतान नहीं किया गया. जिसको लेकर आंदोलनरत मजदूरों ने प्रबंधन को पहले ही एक सूचना देकर यह चेतावनी भी दी गयी थी कि 30 अक्टूबर तक सभी समस्याओं को हल नहीं किया गया तो 31 को अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया जायेगा.