BCCL खुद दे रहा कोयला चोरी को बढ़ावा, बेवजह मर रहे गरीब : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल
धनबाद : धनबाद में आए दिन कोयला खादानों में मजदूरों की मौत का सीधे तौर पर मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल ने जिला प्रशासन और बीसीसीएल को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि गरीब जब तक अपनी रोजी रोटी के लिये कोयला बेचते हैं तब तक दुर्घटना नहीं घटती, लेकिन कुछ माफियाओं द्वारा गाढ़ी कमाई के चक्कर में मजदूर बेवजह मौत के घाट में उतर जाते हैं.
- अब तक नहीं हुई सरोवर की साफ-सफाई, व्रती कैसे करेंगे छठ
- आस्था के महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर, बाजारों में उमड़ी भीड़
उन्होंने कहा कि बीसीसीएल खुदरा व्यवसाय को बढ़ावा देता तो आज ये नौवत नहीं आती. कोयला कारोबार में टाटा समूह भी है. उनके यहां तो घटना नहीं घटती है. उनकी सुरक्षा भी बीसीसीएल से कम है, फिर भी उनके यहां कोयला चोरी नहीं होती और न ही उनके क्षेत्र में गरीब मजदूर खादानों में शिकार होते हैं. बीसीसीएल अपना रवैया बदले, नहीं तो बहुत जल्द उग्र आंदोलन होगा.