Friday, May 17 2024 | Time 08:09 Hrs(IST)
 logo img
  • संदेहास्पद स्थिति में मिली मां की लाश, पुत्र पर लगा मां को मारने का आरोप, मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
  • मुंबई क्राइम ब्रांच ने घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मुख्य आरोपी को उदयपुर से किया गिरफ्तार
  • आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • बीएलओ सुपरवाइजर तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ उपायुक्त नें की बैठक
झारखंड


BJP प्रत्याशी संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से भरा नामांकन पर्चा, मौके पर मौजूद रहे उत्तराखंड के CM

BJP प्रत्याशी संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से भरा नामांकन पर्चा, मौके पर मौजूद रहे उत्तराखंड के CM
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः झारखंड में दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज भी नामांकन का दौर जारी है. रांची लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार संजय सेठ ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, जदयू के खीरू महतो और बीजेपी विधायक दल के नेता अमर बाउरी मौजूद रहें. संजय सेठ के नामांकन के दौरान कार्यकर्ता हजारों की संख्या में डीसी ऑफिस पहुंचे. 

 

इंडिया गठबंधन किसी राजनीतिक दल का नही बल्कि परिवारों का- धामी


इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गठबंधन किसी राजनीतिक दल का नही बल्कि परिवारों का है वहीं धामी ने देशभर में ucc लागू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में 400 से ज्यादा सीटों पर देश की सरकार बनेगी. वहीं झारखंड में 12 के बजाए इस बार पूरे के पूरे 14 सीट एनडीए के झोली में आएगी.

 

PM के मिशन 400 को सफल बनाने को लेकर खुद से पहुंचे लोग- सेठ

एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि चुनावी रैली में जिस तरह की भीड़ उमड़ी वो अपने आप में खास है. क्योंकि इस गर्म मौसम में भी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री के मिशन 400 को सफल बनाने को लेकर खुद से पहुंचे. वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि इंडिया गठबंधन से कोई लड़ाई ही नहीं है. लोकसभा चुनाव के दो चरणों में कम मतदान प्रतिशत को लेकर उन्होंने कहा कि आज की जनसभा ये साबित करती है कि अब मौसम का असर लोगों पर नहीं पड़ेगा और बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगे.  


 

नामांकन से पहले भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ आज सुबह काली मंदिर पहुंचे और मां काली दर्शन कर आशीर्वाद लिया. नामांकन के पूर्व एक जनसभा होगी, जिसमें छह विधानसभा के लगभग 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. मोरहाबादी मैदान से पूर्वाह्न 11 बजे गाजे-बाजे के साथ रोड शो के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय नामांकन के लिए प्रस्थान करेंगे. बता दें कि संजय सेठ लगातर दूसरे बार रांची सीट से चुनावी मैदान में उतरे है.

 


झारखंड दौरे पर यूपी के डिप्टी CM, अन्नपूर्णा देवी के नामांकन में होंगे शामिल

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी भी आज अपना नामांकन दाखिल किया. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी डीसी ऑफिस पहुंची. इस दौरान उनके साथ झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी साथ में मौजूद रहे. कोडरमा विधानसभा से विधायक नीरा यादव यादव और मुआ से विधायक केदार हाजरा भी डीसी ऑफिस में उनके साथ उपस्थित रहें. 

 


 

रवाना होने से पहले अन्नपूर्णा देवी ने भगवान से लिया आशीर्वाद 

नामांकन के लिए गिरिडीह रवाना होने से पहले अन्नपूर्णा देवी ने अपने पति और पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमेश प्रसाद यादव की स्मृति स्थल पर उन्हें नमन किया. उसके बाद झुमरी तालाब स्थित राधा कृष्ण मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद मांगा. 




बता दें कि गिरिडीह समाहरणालय में कोडरमा सीट का नामांकन होगा. नामांकन के बाद गिरिडीह सर्कस मैदान में जनसभा का भी आयोजन होगा. इसमें मुख्य रूप से केशव प्रसाद मौर्य के साथ बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी, संगठन महामंत्री कर्ममंत्री सिंह समेत बीजेपी से जुड़े तमाम बड़े और कार्यकर्ता आज मौजूद रहेंगे.

 

दिलीप वर्मा ने  किया नामांकन

वहीं, गांडेय उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के बाद गिरिडीह हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

 


 


 
अधिक खबरें
BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 6:58 AM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज, शुक्रवार को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के राजमहल स्थित चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे.

सुंदरम स्टील प्लांट में 60-70 फुट ऊंचाई से गिर कर फीटर की मौत, एक मजदूर घायल
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:45 PM

बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राईवेट लिमिटेड नामक स्पंज आयरन कंपनी में बुधवार की देर रात करीब पौने बारह बजे करीब 60-70 फुट की ऊंचाई से गिर कर जितेन्द्र सिंह (31 वर्षीय) एक फीटर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक सहयोगी मजदूर 29 वर्षीय मो मुश्ताक, पिता मो कलीम अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. घायल मजदूर का इलाज जहां रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जबकि शव को भी वहीं ले जाया गया है.

रजरप्पा में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:00 PM

रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारलोंग पंचायत के एनएच 23 में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रही हाइवा के चपेट में आने से महेश महतो (58 वर्ष) व कारू महतो (24 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया गया कि हाईवा ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारा और करीब 25 फीट घसीटते हुए एक घर में घुस गया. जिसमें ट्रैक्टर चालक और घर में मौजूद किराना दुकान के संचालक की दबकर मौत हो गई.

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:19 PM

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. बाबूलाल मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, लोकसभा संयोजक अनंत ओझा, लोकसभा प्रत्याशी ताला मरांडी, साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल व कार्यक्रम प्रभारी कार्तिक शाह मौजूद रहेंगे.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.