Tuesday, May 14 2024 | Time 00:25 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


गीता कोड़ा मामले में BJP डेलीगेशन पहुंचा पुलिस मुख्यालय, JMM ने कहा- पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाना गलत

गीता कोड़ा मामले में BJP डेलीगेशन पहुंचा पुलिस मुख्यालय, JMM ने कहा- पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाना गलत
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः सरायकेला में चुनाव प्रचार के दौरान गीता कोड़ा को बंधक बनाए जाने मामले में बीजेपी का डेलीगेशन शिकायत दर्ज कराने झारखंड पुलिस मुख्यालय पहुंचा. हालांकि उस वक्त पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह मौजूद नहीं थे इसपर डेलीगेशन ने एडीजी अभियान आरके मल्लिक को शिकायत पत्र दिया. सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में बीजेपी डेलीगेशन पुलिस मुख्यालय पहुंचा. कार्यालय पहुंचने पर डीजीपी के उपलब्ध नहीं होने पर बीजेपी डेलीगेशन ने नाराजगी भी जाहिर की. मौके पर मीडिया से बात करते हुए सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि गीता कोड़ा मामले में अबतक कुछ भी कार्रवाई नहीं हुई है. डेलीगेशन में सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह, बालमुकुंद सहाय और आरती कुजूर शामिल थे. 

 


 

बंधक बनाने और धक्का-मुक्की करने जैसी तस्वीर कहीं नहीं- JMM

वहीं जेएमएम ने सरायकेला में गीता कोड़ा को बंधक बनाए जाने मामले में बयान जारी किया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने इस घटना के पीछे स्थानीय सांसद को लेकर वहां के स्थानीय लोगों का गुस्सा और रोष बताया. कहा कि स्थानीय सांसद के 5 साल के कामकाज से वहां की जनता नाराज है. उन्होंने कहा कि सांसद को बंधक बनाने और धक्का मुक्की करने जैसी तस्वीर कहीं दिखाई नहीं पड़ती. जेएमएम के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाना गलत है. चुनाव आयोग या राज्य के डीजीपी से मिलने के लिए बीजेपी स्वतंत्र है. हमारे मुख्यमंत्री उसी क्षेत्र से आते हैं लिहाजा बीजेपी जानबूझ कर इस तरह का नॉरेटिव सेट कर रही है. 

 
अधिक खबरें
भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों के लिए हाईटेक प्रचार रथ किया रवाना, सांसद बिद्युत महतो ने कहा- जमशेदपुर के दिल में हैं मोदी
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 10:18 PM

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी है. इसके लिए अब पार्टी की ओर से प्रचार-प्रसार का काम शुरू कर दिया गया है. सोमवार को भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए हाईटेक प्रचार रथ रवाना किया है.

मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए दें सीता को वोट: लक्ष्मी राजवाड़े
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 10:05 PM

मसलिया प्रखंड के पश्चिमी मंडल बसमत्ता के बसकीडीह पंचायत के मोहलीडीह गांव व ग्राम पंचायत रानीघाघर में छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के समर्थन में पहुंची. झारखंड के दुमका में पहली बार चुनावी दौरा में पहुंची मंत्री का मोहलीडीह गांव में माला पहनाकर स्वागत किया गया. लक्ष्मी राजवाड़े ने यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दी व वोटरों से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः भारत को विश्व गुरु बनाने वाले प्रधानमंत्री को चुनने के लिए सीता सोरेन को विजय बनाकर संसद में भेजने का काम करें.

लोकतंत्र का फर्ज निभाने कैंसर मरीज भी पंहुचा मतदान केंद्र
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 9:49 PM

कोलेबिरा के एसएस हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र में 13 मई की सुबह एक कैंसर मरीज भी अपने बेड से उठकर पहुंचा और अपना मतदान देकर मताधिकार का प्रयोग किया. जिसे देख कर लोगों ने लोकतंत्र के प्रति उसके निष्ठा की सराहना भी की.

सिमडेगा विस में 66.06% और कोलेबिरा विस में 66.5% हुआ मतदान
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 9:39 PM

जिले में लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त चतुर्थ चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सिमडेगा जिला के क्लोज ऑफ पोल रिपोर्ट में 71- कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के कुल 270 मतदान केंद्रों में 66.5% एवं 70- सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के कुल 301 मतदान केंद्र में 66.06% मतदान हुआ. वहीं दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 66.6 प्रतिशत मतदान हुआ.

प्रदीप यादव ने गोड्डा से दाखिल किया नामांकन पर्चा, मंत्री बादल पत्रलेख भी रहे मौजूद
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 8:14 PM

गोड्डा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव ने सोमवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मंत्री बादल पत्रलेख सहित कई नेता मौजूद रहे. नामांकन के बाद मेला मैदान में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया. इससे पहले प्रदीप यादव साइकिल से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे.