बीएन सिंह पर कतरास भाजपा का पलटवार, कहा- बेवजह की बयानबाजी बंद करें, नहीं तो करेंगे मानहानि का मुकदमा
बाघमारा (धनबाद) : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर कोयला लोडिंग में रंगदारी वसूलने का आरोप इंडस्ट्री और कॉमर्स के बीएन सिंह द्वारा लगातार लगाये जाने को लेकर कतरास भाजपा मंडल द्वारा कड़ी आपत्ति जताई गई है. शुक्रवार को एक पीसी में मीडिया से बातचीत में भाजपा कतरास मण्डल अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने कहा कि इंडस्ट्री और कॉमर्स की आड़ में बीएन सिंह राजनीति रंजिश में इस तरह के बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि कोयला लोडिंग में दर की बढ़ोत्तरी का मुद्दा मजदूर और कोल व्यवसायी के बीच का है.
- डॉक्टरों की लापरवाही ने ली एक और व्यक्ति की जान, मौत के बाद भेजा PMCH
- हजारीबाग : शौर्य दिवस कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में झड़प, फूंकी छह मोटरसाइकिलें
उन्होंने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो का नाम बेवजह लिया जा रहा है और साथ ही कहा कि बीएन सिंह के पीछे विपक्षी दलों का भी हाथ हो सकता है. यह बयानबाजी नहीं थमा तो बीएन सिंह पर मानहानि का मुकदमा किया जायेगा.