बोकारो: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब
बोकारो: आस्था के महापर्व छठ को लेकर बोकारो शहर के सभी घाटों के साथ-साथ गली मोहल्ले में भी स्थानीय लोगो द्वारा व्रतियों के लिए साफ-सफाई कर रोशनी का प्रबंध किया गया. जिसके बाद सभी घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.
- आस्था का महापर्व छठ, स्वर्णरेखा नदी घाट पर व्रतियों ने दिया भगवान सूर्य को अर्घ्य
- संध्या अर्घ्य में शामिल हुए CM रघुवर दास, सभी के जीवन को प्रकाशवान बनाने की कामना
आगे-आगे छठ मैया का डाला और पीछे-पीछे व्रती पूरे परिवार के साथ छठ मैया के गीत गाते हुए घाट की ओर बढ़ने लगे. घाटों पर डाला रखकर व्रती नदी में स्नान कर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को ध्यान किया और ठेकुआ, नारियल, सेव, नींबू सहित विभिन्न तरह के फल और पकवान भगवान सूर्य को अर्पित किए. इस दौरान छठ व्रतियों और उनके परिजनों ने भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया.
- मेयर और नगर आयुक्त ने किया राजा तालाब का निरीक्षण, कहा- छठ के बाद हटेगा अतिक्रमण, होगा सौंदर्यीकरण
- नक्सलियों ने रामगढ़ रेलवे स्टेशन को उड़ाने की दी धमकी, डीआरएम से मांगी 20 लाख की रंगदारी
छठ के पहले अर्घ्य को लेकर बोकारो के गरगा नदी, सिटी पार्क, टूटेन गार्डन, कूलिंग पोंड आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. कल सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस अर्घ्य के साथ ही 36 घंटों से उपवास में रही व्रतियां पारण करेंगी और चार दिनों तक चलने वाले आस्था के इस महापर्व का समापन हो जाएगा.