इज ऑफ़ डूइंग बिज़नस में चौथे स्थान पर, रिफार्म में टॉप पर झारखंड
रांची : इज ऑफ़ डूइंग बिज़नस की रैंकिंग में झारखंड ओवर आल चौथे स्थान पर रहा. व्यापार करने में आसानी के लिए शुरू की गई इज ऑफ़ डूइंग बिज़नस रैंकिंग में आंध्र प्रदेश टॉप पर रहा, वहीं झारखंड चौथे स्थान पर रहा. केंद्रिय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के अधीन डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रियल पालिसी एंड प्रमोशन(डीआइपीपी) और वर्ल्ड बैंक की ओर से करायी गई ताजा रैंकिंग में झारखंड को 97.99 फीसदी अंक मिले हैं. इससे पहले वर्ष 2014 में झारखंड 81.67 रैंक के साथ ओवर आल 26वें स्थान पर था. वहीं 2015 में तीसरे स्थान पर था. 2016 में अधिक अंक लाकर भी तीसरे से फिसल कर सातवें पर चला गया था. इस बार झारखंड ने फिर से छलांग लगाई है.
रिफार्म में टॉप पर झारखंड
आंध्र प्रदेश ने 98.42 फीसदी अंक लाकर इस वर्ष भी टॉप पर रहा, वहीं दूसरे स्थान पर तेलंगाना और तीसरे स्थान पर हरियाणा रहा. यह रैंकिंग इस आधार पर की गई कि जो भी रिफार्म राज्य सरकार कर रही है, वह कितना लागू हुआ. इसके तहत झारखण्ड में कई सुधार लाए गए. जिसके कारण रिफार्म कार्ड में 100 प्रतिशत अंक लाकर पहले स्थान पर रहा. सुधार कार्यक्रमों के लिए 372 अंक निर्धारित थे. जिनमें से तीन पॉइंट केंद्र सरकार को करने थे और बाकी के 369 पॉइंट राज्य को सुधार करना था. हालांकि फीडबैक में झारखंड पिछड़ गया.
रांची: स्टेशन पर ना टॉयलेट ना प्लेटफॉर्म, केन्द्रीय मंत्री से करवा दिया उद्घाटन
@dasraghubar #RaghubarDas #Jharkhand
रिफॉर्म में टॉप पर, इज ऑफ डूइंग बिजनेस में सातवें से चौथे स्थान पर पहुंचा झारखंडhttps://t.co/2By6ByRbLJ pic.twitter.com/EKXELwdnzC
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) July 11, 2018
झारखंड राज्य ने #EaseofDoingBusiness में शीर्ष चार राज्यों में स्थान हासिल किया है । मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री @dasraghubar को उनके कुशल नेतृत्व और विकासपरक नीतियों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ । @BJP4Jharkhand @cmojhr
— VikashPreetam (@VikashPreetam) July 10, 2018
वहीं वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी की गई इज ऑफ़ डूइंग बिज़नस की सूची में भारत 190 देशों में 100वें स्थान पर रहा. और सरकार इस रैंकिंग में 50 के अंदर रहने के लिए प्रयासरत है.