चंदनकियारी: अधूरे शौचालय के भरोसे पूर्ण ओडीएफ का दावा
चंदनकियारी: यूं तो प्रखण्ड में लगभग पचास हजार परिवारों के लिए सरकारी आंकड़ों के अनुसार लगभग बीस से इक्कीस हजार शौचालयों का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूर्ण किये जाने का दावा किया जा रहा है. जबकि यहां सैकड़ों सक्षम परिवारों के पास स्वयं से बनाया हुआ शौचालय पहले से ही है. इन सभी को मिलाकर भी पूरे प्रखण्ड में सभी परिवारों के पास अबतक शौचालय उपलब्ध नहीं है.
वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक परिवारों के लिए भी शौचालय उपलब्ध कराने के लिए राशि अब तक आबंटित होने की सूचना नहीं है. साथ ही प्रखंड के 38 पंचायतों में से दर्जनभर पंचायतों में अनेकों शौचालयों का निर्माण अभी तक अधूरा है. ऐसे में चंदनकियारी प्रखण्ड को पूर्ण रूप से ओडीएफ माना जाना कहां तक औचित्य है. जबकि आज भी यहां के लगभग सभी गांवों में लोग खुले में शौच के लिए मजबूर हैं.
- झारखंड में लोकसभा चुनाव के साथ नहीं होंगे विधानसभा चुनाव
- इन्वेस्टर्स मीट, ताज व ओबराय जैसे बड़े ग्रुप रांची में खोलेंगे फाइव स्टार होटल
इस सम्बंध में बीडीओ रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रखण्ड को पूर्ण ओडीएफ करने के लिए जनवरी 2019 तक का समय मिला है. तबतक सभी घरों में शौचालय उपलब्ध करवा दिया जाएगा.