Sunday, May 19 2024 | Time 07:30 Hrs(IST)
 logo img
  • अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
  • झारखंड में इस दिन से फिर होगी बारिश ! गर्मी से मिलेगी राहत
झारखंड » सरायकेला


चांडिल: भव्य जुलूस के साथ धुमधाम से मनाया गया राम नवमी, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस तैनात

चांडिल: भव्य जुलूस के साथ धुमधाम से मनाया गया राम नवमी, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस तैनात

संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत


चांडिल/डेस्क: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर में धुमधाम से राम नवमी पूजा के अवसर पर झंडा व जुलूस निकाला गया. टीकर अखाड़ा के द्वारा भव्य राम नवमी जुलूस गुरुवार को निकाला गया. झंडा जुलूस में लाठी, तरबाल का खेल में युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाया. सैकड़ों की संख्या में अखाड़ा के लोग व आस-पास के ग्रामीण झंडा जुलूस में शामिल हुए. वहीं झंडा जुलूस में सिल्ली रांगामाटी सड़क को दोनों ओर से करीब 3 घंटे तक वाहन परिचालन को प्रशासन द्वारा बंद कराया गया. इसके साथ ही इमरजेंसी सेवाओं को बाइपास सड़क से पार कराया गया.

 

थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे खुद मोर्चा संभाले हुए थे. चारों ओर जय श्री राम, जय हनुमान का जयघोष से वातावरण सकारात्मक हो गया. गाजे-बाजे के साथ लाठी का करतब दिखाते व नाचते गाते पुरे टीकर बस्ती में झंडा जुलूस को घुमाया गया. पारगाना चौक स्थित बजरंगबली मंदिर से जुलूस निकाला गया जो गोराई पाड़ा, घोष पाड़ा, साहू पाड़ा, कैवर्त टोला, नापित पाड़ा होते हुए बजरंगबली अखाड़ा पहुंच कर झंडा को ठंडा कर विसर्जन किया गया. वहीं बजरंगबली अखाड़ा के अमुक ने बताया कि हमारे यहां 1995 से बजरंगबली मंदिर में राम नवमी मनाया जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि पुरे गांव व आस-पास के गांवों के सहयोग से बजरंगबली अखाड़ा के द्वारा भव्य झंडा जुलूस निकाला जाता है.

 


 

वर्षों से राम नवमी पर झंडा जुलूस पूजा अर्चना किया जाता है. उन्होंने कहा कि बजरंगबली अखाड़ा द्वारा धुमधाम से झंडा जुलूस निकाला गया. उन्होंने ये भी कहा कि युवाओं के द्वारा लाठी खेल कर हैरतअंगेज करतब दिखाया गया. राम नवमी के अवसर पर पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग रहा. शांति पूर्ण ढंग से जुलूस सम्पन्न होने से प्रशासन व ग्रामीणों का अभार व्यक्त किया गया.

 
अधिक खबरें
लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने की बीएलओ के साथ बैठक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 2:10 PM

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चांडिल अनुमंडल के कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में कुकड़ू प्रखंड के बीडीओ कीकू महतो के अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं बीएलओ से जुड़े सुपरवाइजर शामिल थे.

नीमडीह प्रखंड में जंगली हाथियों का कहर, फसल को कर रहें नष्ट
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:53 PM

नीमडीह प्रखंड के सिमा, गुण्डा गांव में दो जंगली हाथी विचरण कर रहा है. गांव में गर्मी धान का फसल खेतों में काफी मात्रा में लगा हुआ है. जिसके कारण जंगल छोड़कर हाथी गांव में आ जाता है और फसल को चट कर देता है.सुवर्णरेखा परियोजना चांडिल डैम के पानी एवं डैम के अगल बगल गांव में लहलहाती फसल को देखते हुए गजराज अपना आश्रयणी बना लिया है. प्रतिदिन हाथी द्वारा 5-10 एकड़ फसल को खाकर एवं पैरों से रोंद कर नष्ट कर रहा है.

डीसी ने राजनितिक दल के सदस्यों के साथ की बैठक, लोकसभा चुनाव के तैयारियों की दी जानकारी
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:37 PM

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारी की निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज पंजीकृत राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई. बैठक में मुख्य रुप से अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल शुभ्रा रानी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें. बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा रांची लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए की जा रही तैयारी के संबंध में बिंदुवार जानकारी साझा की गई.

दलमा वन्य प्राणी संग्रहालय में विशु शिकार रोकथाम को लेकर हुई बैठक
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:50 AM

दलमा वन्य प्राणी संग्रहालय माकुलाकोचा चांडिल में आगामी 20 मई को विशु शिकार रोकथाम के लिए 85 गांव के वन समितियों के साथ बैठक किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी रांची एसआर नोटेश उपस्थित थे. इनके अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी दलमा डॉ अभिषेक कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश चन्द्रा, चाकुलिया वन क्षेत्र पदाधिकारी अर्पणा चंद्रा एवं सैकड़ों वन समिति के सदस्य उपस्थित थे.

बीएलओ सुपरवाइजर तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी  के साथ उपायुक्त नें की बैठक
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 6:55 AM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने समाहरणालय सभागार में 8 रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतू प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारी तथा सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की. इस दौरान लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी 25 मई 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने तथा मतदान केंद्रों में मतदाताओं को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने समेत अन्य बिंदुओं पर उपायुक्त के द्वारा चर्चा किया गया.