रांची: रथयात्रा आज, दोपहर 2 बजे रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ
रांची: राजधानी रांची में आज प्रवेश करते ही रथयात्रा की धूम देखने को मिल रही है. रथयात्रा को लेकर पूरा शहर उत्साहित है. भगवान जगन्नाथ, अपनी बहन सुभद्रा और भाई के साथ आज रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी जाएंगे. कल जयकारों के बीच भगवान का एकांतवास खत्म हुआ. नेत्रदान के बाद कल भगवान के दर्शन के लिए श्रधालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
स्टूडेंट्स का सहारा लेकर शिक्षक करवा रहे ट्रांसफर का विरोध, डीसी ने 500 शिक्षकों का कर दिया था तबदला
आज रथयात्रा को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सुबह 5 बजे से ही भगवान के दर्शन होने शुरू हो गये. सुबह 4 बजे ही उन्हें भोग लगाया गया. दोपहर 2 बजे तक भक्त उनके दर्शन कर पाएंगे. इसके बाद तीनों लप रथ पर बिठाया जाएगा, जहां उनका श्रृंगार भी किया जाएगा.
पाकुड़ : दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे फ्लाईओवर के तालाबनुमा गड्ढे
रथयात्रा शुरू होने से पहले होने वाले जाप में पुरुषों को सिर्फ धोती, तो महिलाओं को सिर्फ साड़ी पहनकर जाने की इजाजत है. इसके बाद शाम साढ़े 4 बजे रथयात्रा शुरू होगी. शाम 6 बजे भगवान मौसीबाड़ी पहुंचेंगे, जहां एक घंटे तक उनके दर्शन किये जा सकते हैं.
बेहतर इलाज के अभाव में बसंती ने तोड़ा दम, ससुराल वालों ने जलाकर मारने का किया था प्रयास
रथयात्रा को देखते हुए शहर में वाहनों के प्रवेश के रूट में भी बदलाव किया गया है. कई जगहों पर नो एंट्री है. ऐसे में अगर आप धुर्वा की तरफ जा रहे हैं, तो नए रुट्स का ध्यान रखें.