भारत में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार काबू होती नजर आ रहा है. देश में लगातार दूसरे दिन 1.65 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समते कई राज्यों में नए कोरोना केसों में लगातार गिरावट आ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में 2,76,309 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं कोरोना वायरस से 3460 लोगों की मौत हो गई है.
अब देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,54,54,320 हो गयी है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 21,14,508 है. अब तक 21,20,66,614 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. वहीं कोरोना से हो रही मौतों में भी कमी आई है. आज कोरोना वायरस से 3460 लोगों की मौत होने के बाद अब तक देशभर में 3,25,972 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ रही है. कोरोना के दैनिक मामलों में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी है. जबकि तीन सप्ताह पहले मामलों की संख्या सबसे अधिक थी. वहीं मौतों के आंकड़े तीन हजार के ऊपर है. कोरोना की पॉजिटिविटी दर घटकर 8.4 फीसदी हो गयी है.
पिछले 24 घंटे में कुल नए केस- 1,65,553
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 2,76,309
पिछले 24 घंटे में कुल मौतें- 3,460
देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,78,94,800
देश में अब तक ठीक हुए मरीज- 2,54,54,320
देश में कुल मौतों का आंकड़ा- 3,25,972
भारत में अब कुल एक्टिव केस- 21,14,508
कुल वैक्सीनेशन - 21,20,66,614