मरीन ड्राइव पर अपराधियों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर स्कूटी से अपने मित्र के साथ घर लौट रहे युवक मोहम्मद रिजवान को नकाबपोश बाइक सवार अपराधकर्मियों ने गोली मार दी. गोली रिजवान के कमर में लगी है, जिसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में चिकित्सक उसकी कमर में फंसे गोली को निकालने में लगी हुई है.
- स्कूल के शौचालय से मिला नाबालिग का शव, गले व पीठ पर गहरे जख्म के निशान
- झारखंड स्थापना दिवस पर रांची जा रहे पारा शिक्षक गिरफ्तार, छह घंटे के बाद किया मुक्त
घटना का प्रत्यक्षदर्शी रिजवान का मित्र तौकीर ने वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवारों की संख्या दो बताई है, जो अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह ढके हुए थे. इधर कदमा पुलिस तहकीकात में जुट गई है. पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है, ताकि अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि गोली किसके द्वारा और क्यों चलाई गई है.