स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग, पंचायत प्रतिनिधियों ने आउटसोर्सिंग का कार्य ठप कराया
बोकारो : स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह परियोजना के खुली खदान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कम्पनी के कार्य को ठप करा दिया. मालूम हो कि दो दिन पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने की मांग को लेकर लगभग चार घंटे तक आऊटसोर्सिंग कार्य को ठप करा दिया था. उस दिन प्रबंधन ने वार्ता के दौरान दो दिनों में सकारात्मक पहल करने की बात कही थी. बावजूद इसके प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई, जिससे नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने आज आउटसोर्सिंग का काम ठप करा दिया.
इसे भी पढ़ें : नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, गिरिडीह में चार घरों को तोड़ा, घाटशिला में सोलर टंकी को किया क्षतिग्रस्त
क्या है मामला
दो दिन पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग का कार्य ठप कराया था. उस वक्त सीसीएल जारंगडीह प्रबंधन ने सहायक कार्मिक पदाधिकारी रेशम लाल व आऊटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि जीतू, पंचायत प्रतिनिधियों सहित श्रमिक यूनियन नेता से वार्ता करने कार्य स्थल पर भेजा था. वार्ता के दौरान प्रबंधन ने दो दिनों की मोहलत मांगी थी. और जल्द ही वार्ता कर सारे समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया था.
इसे भी पढ़ें : स्ट्राबेरी मून आज बिखेरेगी अपनी चांदनी, देखने वाले हो जायेंगे गुलाबी
उस वक्त पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी को दो दिनों के अंदर सकारात्मक पहल करने की चेतावनी देते हुये कहा था कि दो दिनों के अंदर अगर सकारात्मक पहल नहीं की गई तो 28 जून से वार्ता कर लिखित आश्वासन मिलने तक कार्य को अनिश्चितकाल के लिए ठप करा दिया जायेगा. पंचायत प्रतिनिधियों ने इससे संबंधित एक आवेदन बोकारो व स्थानीय प्रशासन, सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन व जारंगडीह परियोजना प्रबंधन सहित आउटसोर्सिंग कंपनी को दिया था. बावजूद इसके दो दिन बीत जाने के बाद भी प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई. जिससे नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने आज आउटसोर्सिंग का काम बंद कर दिया.
इसे भी पढ़ें : आर्मी भर्ती से हुआ रिजेक्ट, तो पटरी पर सिर रखकर कर लिया सुसाइड
मौके पर बीएमएस के श्रमिक नेता राजकुमार मंडल, जारंगडीह उत्तरी पंचायत मुखिया मो इम्तियाज अंसारी जारंगडीह दक्षिणी पंचायत मुखिया सुमंती देवी, पंसस गौतम राम, वार्ड सदस्य ललित रजक, मो. नौशाद, अशोक मंडल, सुदेश भुइयां, प्रदीप राम, सहित दर्जनों लोग मुख्य रूप से मौजूद थे.