Saturday, May 18 2024 | Time 17:56 Hrs(IST)
 logo img
  • बिहार में चौंकाने वाली घटना, जीजा-साली ने पुलिस लॉकअप के अंदर लगाई फांसी
  • JSCA की ओर से आयोजित बी टूर्नामेंट में घाटशिला रूरल ब्लू टीम बनी चैंपियन
  • थम गया झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार-प्रसार, 20 मई को होना है मतदान
  • थम गया झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार-प्रसार, 20 मई को होना है मतदान
  • ज्यादा नमक के सेवन से बढ़ी रही High Blood Pressure की समस्या, NCD के सर्वे में हुआ खुलासा
  • ज्यादा नमक के सेवन से बढ़ी रही High Blood Pressure की समस्या, NCD के सर्वे में हुआ खुलासा
  • चुनावी आचार संहिता के कारण हजारीबाग का कारोबार बुरी तरह प्रभावित
  • समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
  • समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
  • Monsoon 2024: किसानों के लिए खुशखबरी ! झारखंड में इस दिन मानसून देगी दस्तक
  • बिहार के पूर्णिया में सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या, पैसे लेकर फरार हुए अपराधी
  • बिहार के पूर्णिया में सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या, पैसे लेकर फरार हुए अपराधी
  • हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट से कराई जाएगी वोटिंग
  • बिजली करंट लगने से एक किशोर की बिगड़ी हालत
  • अवैध खनन मामले में आरोपी कृष्णा शाहा की सशरीर उपस्थिति से छूट की याचिका को कोर्ट से झटका
झारखंड » हजारीबाग


निर्वाचक निबंधन एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारीयों के साथ उपायुक्त ने की बैठक

शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने पर जोर
निर्वाचक निबंधन एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारीयों के साथ उपायुक्त ने की बैठक
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:-लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्येक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित हो इसको लेकर जिला प्रशासन कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहा है. हर वह बिंदु जिसकी मदद से वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सकता है पर एक सूत्रीय कार्य योजना के साथ कार्य कर रहा है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्व में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव का राष्ट्रीय औसत मतदान प्रतिशत 67.4% रहा है,इस बार मतदान प्रतिशत 80% से अधिक हो यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 

 

इसी कड़ी में आज 12 अप्रैल को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक कर उनके द्वारा लो वोटर टर्न आउट वाले मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अब तक किए गए या किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने बल देते हुए कहा की जिन मतदान केंद्रो में राष्ट्रीय मतदान प्रतिशत से कम वोटिंग हुए है उन केंद्रो में भ्रमण का कारणों का आकलन कर जागरुकता गतिविधियां आयोजित करें. उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि निर्वाचन आयोग इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने वाले हर पहलुओं पर अपनी नजर बनाए हुए हैं इसलिए हम सब को एकल उद्देश्य के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा दिए जा रहे कार्यों की पूर्ण तैयारी करनी है. शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में उत्साह की कमी को रेखांकित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में लोगों को ज्यादा जागरूक करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा मतदान दिवस को छुट्टी का दिन ना समझते हुए उन्हें इस दिन को उत्सव के रूप मनाते हुए मतदान करना चाहिए. उन्होंने शहरी क्षेत्र के रेशिडेंशियल कॉलोनी में जाकर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा. जिलास्तर पर आयोजित होने वाले हर कार्यक्रमों में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु फॉर्म 6 भरने की तारीख,मतदान केंद्रो में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी,पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान,85+आयुवर्ग तथा चल फिर सकने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा आदि की जानकारी देने को कहा.

 

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारीयों को अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर विजिट कर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर एएमएफ (AMF) की सुविधाओं को दुरूस्त करने को कहा. साथ ही उन्होंने मतदान दिवस के दिन मतदाताओं के सहायता के लिए चिन्हित किए गए वोलेंटियर्स की सूची उपलब्ध कराने को कहा. 

 

बैठक में उपायुक्त के आलावा अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा, सदर एसडीओ शैलेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,डीपीआरओ रोहित कुमार, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मौजूद थे.
अधिक खबरें
हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट से कराई जाएगी वोटिंग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:13 PM

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट से मतदान कराया जायेगा. निर्वाचन आयोग को ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है. यहां से कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में जीत किए ताल ठोक रहे. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल और इंडी गठबंधन प्रत्याशी जेपी पटेल के बीच ही है.

हजारीबाग: आम लोग टैक्स न भरे तो भारी जुर्माना, नगर निगम अपनी ही प्रॉपर्टी का नही भरता होल्डिंग टैक्स
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 1:31 PM

आम जन अपराध करे तो कार्रवाई, यदि सरकारी अधिकारी ऐसे ही अपराध करे तो नोटिस का खेल. हजारीबाग में नगर निगम के खेल भी कुछ ऐसे ही हैं. आम लोग यदि होल्डिंग नंबर नही ले, होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करे तो उनपर भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया जाता है. सर्टिफिकेट केस तक का सामना लोगो को करना होता है.

हजारीबाग लोकसभा: आज थम जाएगा चुनावी जनसंपर्क, चुनाव प्रचार और बूथ मैनेजमेंट में जेपी पर भारी बीजेपी
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 12:36 PM

हजारीबाग लोकसभा के लिए 20 मई को मतदान होंगे. मतदान में मात्र 2 दिनों का वक्त शेष रह गया है. सभी दल अपने-अपने हिसाब से चुनाव प्रचार कर रहे है. हजारीबाग लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के मनीष जायसवाल और कांग्रेस के जेपी पटेल में है.

प्यार की मिठास : हजारीबाग के ग्रामीण बाजारों में बिक रही है जंगली फल पियार, इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर, कीमत सिर्फ 10 रुपए
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:10 AM

साल में मात्र दो-तीन महीना जंगलों में मिलने वाला पियार का फल इन दिनों ग्रामीण बाजारों में आकर्षण का केंद्र बन रहा है. बाजार में पियार नामक फल प्यार की मिठास बनकर बिक रहा है, जिसकी लोग खरीदारी कर मजे से स्वाद चख रहे हैं. जंगलों में मिलने वाले छोटे आकार के बैंगनी और काले रंग के पियार के फल को बाजारों में इन दिनों लोग खूब पसंद कर रहे है.

हजारीबाग: वोट बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों के साथ प्रशासन ने की बैठक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 8:25 AM

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत झुरझुरी में रूट चार्ट के अनुसार रामनवमी महापर्व का जुलूस प्रशासन के द्वारा घुमाने की अनुमति नहीं दिए जाने के पश्चात सुरजुरी के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट वहिष्कार करने की घोषणा की थी. इसी मामले को लेकर झुरझुरी पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों एवं पुलिस प्रशासन के बीच एक बैठक हुई जिसमें जोहन टूडू अनुमंडल पदाधिकारी, सुरजीत सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं रेशमा डुंगडुंग प्रखंड विकास पदाधिकारी बरकट्ठा उपस्थित थे.