Friday, May 10 2024 | Time 00:35 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » धनबाद


धनबाद: कोयला उत्पादन तथा डिस्पैच में बीसीसीएल ने रचा इतिहास

-बरोरा क्षेत्र के सभी कर्मियों को क्षेत्र में समारोह आयोजित कर किया सम्मानित
धनबाद: कोयला उत्पादन तथा डिस्पैच में बीसीसीएल ने रचा इतिहास
अरुण बरनवाल/न्यूज11 भारत 

धनबाद/डेस्कः कोयला राजधानी धनबाद देश को कोयला उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रही भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बीसीसीएल की बात ही निराली रही है। वर्ष 2023 24 में बीसीसीएल ने कोयला उत्पादन के क्षेत्र में इतिहास रखते हुए 41.10 मिलियन टोन कोयल का उत्पादन किया है। वहीं डिस्पैच और ओबीआर जैसे सभी क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करके कृतिमान स्थापित किया है।इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बीसीसीएल के बरोरा एरिया सबसे अग्रणी रहा अर्थात सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के तहत 5.4 मिलियन टन उत्पादन के साथ डिस्पैच में रेल द्वारा 1122 रैक डिस्पैच किया।जिसमें 100. 4 प्रतिशत रोड सेल से 190.0 प्रतिशत डिस्पैच किया।

 


 

वहीं बरोरा क्षेत्र के कुल उत्पादन विशेष रूप से एमपी कोलियरी का 4.8 मिलियन टन कोयला उत्पादन ,4.76 मिलियन टन डिस्पैच 6.8 मिलियन टन ओबीआर के साथ सर्वश्रेष्ठ योगदान के तहत अपनी भूमिका निभाई। एएमपी कोलियरी के साथ सभी कर्मियों को सम्मानित करके उनके उत्साह वृद्धि के लिए बड़ौदा क्षेत्र द्वारा कोलारी में एक समारोह आयोजित कर सभी कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) समीरन दत्ता उपस्थित थें जबकि मौके पर निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक तकनीकी के संचालक संजय कुमार सिंह के साथ बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक पीयूष किशोर ने अहम भूमिका निभाई।

 

मौके पर सीएमडी समीरन दत्ता ने इस बेहतर उपलब्धि के लिए महाप्रबंधक पीयूष किशोर को धाकड़ महाप्रबंधक कहकर उनका उत्साह वर्धन किया।विदित हो कि बीसीसीएल की कार्यशैली में भूमि अधिग्रहण की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिसके तहत बीसीसीएल ने 16.455 एकड़ भूमि अधिग्रहण कर 2023 -24 में अधिग्रहण किया है जो की एक बड़ी चुनौती थी। इसके लिए भी पीयूष किशोर की जोरदार प्रशंसा की। मौके पर बीसीसीएल के तमाम अधिकारी व कर्मी सहित आम जनता भी उपस्थित थी।
अधिक खबरें
धनबाद मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न खण्डों में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 7:34 PM

धनबाद मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न खण्डों में बड़े स्तर पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है . इसी क्रम में दिनांक 06.05.24 को मंडल के धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया .

दिनांक 05.05.24 को धनबाद मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न खण्डों में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 7:26 PM

धनबाद मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न खण्डों में बड़े स्तर पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है .इसी क्रम में दिनांक 05.05.24 को मंडल के धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.

स्वीप एक्टिविटी के तहत फूड फेस्टिवल का आयोजन, हजारों लोगों ने एक साथ ली मतदान करने की शपथ
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 10:03 AM

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार रविवार देर शाम रणधीर वर्मा स्टेडियम में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस दौरान झूमर नृत्य एवं रॉक बैंड शो का भी आयोजन किया गया.

धनबाद पुलिस की कार्रवाई, गेस्ट हाउस से हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 10:51 AM

धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस से पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. धनबाद पुलिस ने उनके पास से पिस्टल और गोली बरामद किया है. सिटी एसपी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधी शांति गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसएसपी ने बलियापुर स्थित वल्नरेबल बूथ के मतदाताओं से की वार्ता
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 8:20 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन ने आज बलियापुर क्षेत्र अंतर्गत सुरंगा पंचायत स्थित बूथ नंबर 303 के वल्नरेबल मतदाताओं से वार्ता की.