Sunday, May 12 2024 | Time 01:56 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


स्वयं सहायता समूह की दीदीओं ने वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम में लिया हिस्सा, 796 गांवों में हुई वोटिंग पर मीटिंग

छूटे हुए मतदाताओं को फार्म 6 भरने को लेकर किया गया जागरूक
स्वयं सहायता समूह की दीदीओं ने वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम में लिया हिस्सा, 796 गांवों में हुई वोटिंग पर मीटिंग

कृपा शंकर/न्यूज़ 11 भारत


बोकारो/डेस्क: जिला प्रशासन (स्वीप कोषांग) द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को जिले के 796 गांवों में 14,700 समूह से जुड़े. लगभग 1,51,732 स्वयं सहायता समूह की दीदीओं ने वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके साथ ही जिले के 1560 विद्यालयों में भी वोटिंग पर पीटीएम (पैरेंट्स-टीचर मीटिंग) का आयोजन किया गया. जहां विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लगभग 92,000 अभिभावकों ने बढ़–चढ़ कर हिस्सा लिया. एक साथ कुल 2,43,732 लोगों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने/मतदान करने को लेकर चर्चा की. 

 

नाम जोड़ने का विकल्प अभी भी खुला 

इस तरह के व्यापक आयोजन मतदाता जागरूकता को लेकर किया जाता है. इसके पीछे का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगामी 25 मई को होने वाले मतदान दिवस के प्रति जागरूक करना है. साथ ही छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ना है. ताकि चुनाव का पर्व, देश का गर्व में कोई भी अपने मताधिकार से वंचित ना रहें. 'कोई मतदाता छूटे नहीं' को लक्ष्य बनाकर जिला प्रशासन काम कर रही है. छूटे हुए मतदाता/किशोर-किशोरी 26 अप्रैल 2024 तक फॉर्म-6 के जरिए अपना नाम जुड़वां सकते है. मौके पर उपस्थित बीएलओ द्वारा फार्म-6 का वितरण भी किया गया.

 

इनको यहां की मिली थी जिम्मेदारी

 जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को नावाडीह प्रखंड, सहायक नगर आयुक्त को चास प्रखंड, जिला खेल पदाधिकारी को जरीडीह प्रखंड, जिला नियोजन पदाधिकारी को चंद्रपुरा प्रखंड, श्रम अधीक्षक को पेटरवार प्रखंड, जिला कल्याण पदाधिकारी को कसमार प्रखंड, जिला शिक्षा पदाधिकारी को बेरमो प्रखंड, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य  को गोमिया प्रखंड एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को चंदनकियारी प्रखंड से टैग किया गया था. संबंधित पदाधिकारियों ने अपने–अपने आवंटित प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

 

बूथ स्तर पर उपलब्ध होंगी ये सारी सुविधाएं

स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता चंदनकियारी प्रखंड में आयोजित वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने अपने संबोधन में महिला समूह के दीदीओं व अन्य ग्रामीणों से चुनाव का पर्व, देश का गर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों और मतदाताओं की सहूलियत आदि के संबंध में विस्तार से बताया. कहा कि, सभी मतदान केन्द्रों पर शेड, शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं दिव्यांग जनों के लिए रैम्प, ट्राइ साइकिल की व्यवस्था गई है. टोटो (ऑटो) की वयवस्था वृद्ध जनों के की गई है. मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए अलग कतार एवं मतदान में प्राथमिकता की सुविधा एवं शहरी मतदान केन्द्रों में शेड, कुर्सी एवं पार्किंग की व्यवस्था होगी. वहीं मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर हेल्प लाइन एप, सी-विजिल एप, मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाईन नं. 1950 है.

 


 

वैकल्पिक दस्तावेज से मतदान संभव

वैकल्पिक दस्तावेज से भी मतदाता मतदान कर सकते है. जैसे पेनकार्ड, आधार कार्ड,भारतीय पासपोर्ट, मनरेगा जॉबकार्ड, बैंक डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, राज्य सरकार, केन्द्र सरकार एवं लोक उपकरण पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों के द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है. 

 

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन यथा किसी भी धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च इत्यादि एवं बिना गृह स्वामी के स्वीकृति के चुनाव प्रचार सामग्री लगाना और दिवार लेखन पर शिकायत सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते हैं. मतदान की तिथि को किसी समूह या व्यक्ति द्वारा मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन जैसे शराब या अन्य नसीले पदार्थ, पैसा, उपहार इत्यादि वितरण की सूचना या डराने, धमकाने एवं शस्त्र के प्रदर्शन की सूचना उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को या जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नं0-8986660333, 06542-223705 पर दिया जा सकता हैं.

 
अधिक खबरें
डिस्पैच सेंटर पर तैयारी पूरी, मतदानकर्मियों को रविवार को दिया जायेगा नियुक्ति पत्र
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 10:36 PM

लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए सिमडेगा कॉलेज में बनाए गए वज्रगृह -सह- डिस्पैच सेंटर में 70- सिमडेगा एवं 70- कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने क्रमशः ईवीएम, वीवीपैट, चुनाव सामग्री डिस्पैच, मतदान पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण, पोलिंग पार्टी का मिलान, वाहन टैगिंग आदि सभी तैयारीयों को पूर्ण कर लिया है.

BJP ने जमशेदपुर में कई चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ, कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने की चुनावी तैयारियों पर चर्चा
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 10:16 PM

भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा में चुनावी रणनीति को मूर्त रूप देने के लिए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया. शनिवार को जमशेदपुर के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो द्वारा पश्चिम विधानसभा के सोनारी, कदमा, बिस्टुपुर व साकची पश्चिम मंडल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. बिद्युत महतो ने सोनारी मंडल के गुदड़ी बाजार, कदमा मंडल के कदमा बाजार, बिस्टुपुर मंडल के राम मंदिर के समीप व साकची पश्चिम के एएसजी अस्पताल के समीप बने कार्यालय का उद्घाटन किया.

चतरा में गरजे PM Modi, कांग्रेस-झामुमो को बताया आदिवासियों का सबसे बड़ा दुश्मन
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 5:41 AM

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को एनडीए प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में प्रचार के लिए चतरा के सिमरिया पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, हजारीबाग प्रत्याशी मनीष जायसवाल, चतरा प्रत्याशी कालीचरण सिंह मौजूद हैं.

झारखंड विधानसभा के पास कार से 4 लाख 56 हजार रुपए कैश बरामद, पकड़ाए युवकों से पूछताछ कर रही रांची पुलिस
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 7:48 AM

झारखंड विधानसभा के पास से रांची पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार कार से 3 लाख से अधिक नगद बरामद किया गया है. फिलहाल कैश की गिनती जारी है. जानकारी के अनुसार लाल रंग की एक स्विफ्ट कार से नोटों की बरमदगी हुई है.

मौसम ने ली करवट, अगले 1 से 3 घंटे में गर्जन-वज्रपात के साथ राजधानी रांची में हो सकती है बारिश
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 8:34 PM

राजधानी रांची में अगले 1 से 3 घंटे के दौरान गर्जन, वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. साथ में तेज हवा (हवा की गति 40-50 कि.मी. प्रति घंटे तक) भी देखी जा सकती है.