Tuesday, May 21 2024 | Time 03:32 Hrs(IST)
 logo img
स्वास्थ्य


परिवार नियोजन व मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

परिवार नियोजन व मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: परिवार नियोजन व मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जिला के समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से मातृ व शिशु स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन के लिए सेवाओं की रिपोर्ट समय पर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग से एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डॉ प्रभात कुमार सिविल सर्जन रांची ने किया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सरकार को सहयोग करने और सभी रिपोर्ट को बिना डरे सरकार को साझा करने को कहा है.  

 

बैठक की शुरुआत डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर किया. इस दौरान प्राइवेट हॉस्पिटल की सहभागिता क्यों आवश्यक है, इसपर प्रकाश डाला गया. उसके बाद बैठक में राज्य डाटा प्रबंधक सुबोध कुमार ने निजी चिकित्सालय व नर्सिंग होम से आए चिकित्सकों प्रबंधकों व अन्य कर्मियों से कहा कि वह हर माह की अधिकतम 5 तारीख तक प्रसव संबंधित सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम बच्चों को नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु जन्म मृत्यु रिपोर्ट आदि की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें. यह रिपोर्ट संकलित कर भारत सरकार के पोर्टल हेल्थ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन सिस्टम (एच एमआईएस) पर अंकित की जाती है, जिससे जिला की रैंकिंग निर्धारित होती है. 

 

सुबोध कुमार ने बताया कि वर्तमान में जनपद में निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम व अन्य संस्थान पंजीकृत हो चुके हैं. लेकिन इन सभी निजी चिकित्सालयों की ओर से  नियमित रिपोर्ट प्राप्त हो रही है जो कि बहुत कम है. उन्होंने जोर दिया कि  जिला के सभी निजी चिकित्सालय समय से  रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें, जिससे जिला का रैंकिंग  प्रदेश स्तर पर बढ़ेगा.  उसके बाद सभी को बताया गया कि किस तरह रिपोर्टिंग का फॉर्मेट को भरा जाएगा और कौन-कौन सी रिपोर्ट निजी चिकित्सालयों को प्रदान करनी है.   

 

बैठक के दौरान पांच निजी चिकित्सालयों को HMIS ID और पासवर्ड उपलब्ध कराए गए तथा जिला डाटा प्रबंधक ने बताया कि शेष बचे हुए  चिकित्सालयों को शीघ्र ही HMIS ID और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा. डीडीएम ने बताया कि जल्द हीं जिला स्तर पर HMIS का ओरिएंटेशन आयोजित किया जाएगा. बैठक के दौरान सभी संस्थाओं को पीएसआई इंडिया द्वारा रजिस्टर व परिवार नियोजन संबंधी संचार सामग्री का वितरण किया गया. बैठक  में रांची शहरी क्षेत्र से 24 निजी अस्पताल के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की. बैठक में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ असीम कुमार मांझी , कुलभूषण बाड़ा, जिला क्वालिटी कंसलटेंट अर्चना कुमारी, पीएसआई इंडिया सीनियर मैनेजर सुनील कुमार, अकबर अली खान, प्रणव कुमार झा, संतोष कुमार पांडेय और संतोष कुमार मौजूद रहे.

 
अधिक खबरें
अगर आप भी परेशान हैं अपने दांत के पीलापन से तो इस घरेलु उपाय का करें प्रयोग, चमक उठेगी दांत
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 10:40 PM

दांत पीला होना आज के डेट में आम बात हो चुका है. बात करते समय भी मुंह से बदबू आती है. इसकी सबसे बड़ी वजह से दातों के मसूड़ो का सही से साफ न होना. सही से दांत की सफाई न करना धुम्रपान करना शराब, कैफिन आदि का सेवन करना यहीं सारे कारणों से दांत में पीलापन आ जाता है. सही से ब्रश न करने पर दांत में प्लाक और टार्टर एक चिपचिपा और हल्का पीला पदार्थ होता है मसूड़ों की सतह पर बैठ जाता है. दातों के इस पीलापन को दूर करने को लेकर ये घरेलू उपाय बहुत ही कारगार साबित होते हैं.

ज्यादा नमक के सेवन से बढ़ी रही High Blood Pressure की समस्या, NCD के सर्वे में हुआ खुलासा
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 4:26 PM

हर साल 17 मई को विश्व हाइपर टेंशन डे मनाया जाता है. भाग दौड़ से भरे इस जीवन में युवाओं में हाइपर टेंशन (उच्च रक्तचाप ) की बीमारी बढ़ती जा रही है. खान-पान में नमक और तेल के इस्तेमाल और फास्ट फूड के इस दौर में हाइपर टेंशन का पनपना चिंताजनक है. बड़ी संख्या में उच्च रक्तचाप से पीड़ित होने के बावजूद लोगों में लापरवाही में बढ़ोतरी हुई है. इसका खुलासा अस्पतालों में हुए सर्वे में हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार हाइपर टेंशन से गांवों की तुलना में शहरों के युवा ज्यादा पीड़ित हैं.

बालों में अंडे के इस भाग का इश्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान, उठाना पड़ सकता है नुकसान
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 10:04 PM

अपने बालों को चमकदार, घना, लंबा करने के लिए न जाने क्या क्या लोग करते हैं. इसमें से अंडा का इस्तेमाल एक आम बात है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी ज्यादा अँडे के इश्तेमाल से नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. अंडे का हेयर मास्क लगाने से बालों में मजबूती आता है. पर अंडे की पीला हिस्सा का प्रयोग करने से डैंडर्फ जैसे तमाम तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. डैंडर्फ के वजह से ही खुजली, जलन व फॉलिक्स जैसे समस्या उत्पन्न होती है. बाल कमजोर होकर टूटना शुर हो जाता है.

नीम में है कई औषधीय गुण, जानिए इसके सेवन के फायदे
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:13 PM

भारत की धरती में कई जड़ी-बूटियां मौजूद हैं, जिनके इस्तेमाल घरेलू उपचार में कई बार किया जाता है. इनमें से एक है नीम, जो देश भर में पाया जात है. नीम एक ऐसा पेड़ है जिसके पत्तों से लेकर टहनियां का काफी महत्व है. भारत में नीम की पत्तियों का उपयोग हजारों वर्षों से होता आ रहा है. नीम में कई औषधीय गुण हैं जो बड़े काम के होते हैं.

आईसक्रीम बनने की इस प्रक्रिया को देख आपको भी सताने लगेगी अपने बच्चों के प्रति चिंता
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 8:02 PM

गर्मी के दिन लोग ठंडी चीजों को खाना ज्यादा पसंद करते हैं. चौक चौराहों पर दूकानों में बिकने वाली ऑरेंज कलर की आइसक्रीम बच्चे बहुच चाव से खाते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसको देख आपको अपने बच्चों के प्रति चिंता सताने लगेगी. वीडियो इंस्टाग्राम के humbifoodie आईडी से वायरल हो रहा है