तो साल भर में इतना कमा लेते हैं झारखण्ड के विधायक, जानें कितनी मिलती है सैलरी?
रांची: आपके मन में भी हमेशा ये सवाल उठता होगा कि आखिर राज्य में विधायकों को कितनी सैलरी मिलती है? महंगी गाड़ियों में घूमना, सरकारी आवास में रहने वाले इन विधायकों को सरकार की तरफ से कितना मेहनताना दिया जाता है? ‘एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म एण्ड दि नेशनल इलेक्टशन वाच’ नाम की एजेंसी ने एक ताजा सर्वेक्षण में देश के सभी राज्यों के विधायकों की सैलरी पता की है.
रिसर्च के रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुरे देश के विधायकों की औसत सैलरी 24 लाख 59 हजार रूपये है. इनमें सबसे अमीर कर्णाटक के विधायक हैं. इन्हें सालभर में एक करोड़ से अधिक पैसे मिलते हैं. सबसे गरीब छत्तीसगढ़ के विधायक हैं. इन्हें साल में मात्र 5.4 लाख रुपए मिलते हैं.
अगर झारखण्ड के विधायकों की बात करें तो यहां के विधायक साल भर में 7.4 लाख की सैलरी पाते हैं. देशभर के विधायकों में अधिकांश ने पेपर में खुदको बिजनेसमेन बताया है. इसके आलावा कई लोगों ने किसानी को अपना पेशा बताया है.