Monday, May 13 2024 | Time 00:17 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


ED दफ्तर पहुंचे पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पूछताछ शुरू

ED दफ्तर पहुंचे पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पूछताछ शुरू

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः बड़का गांव के विधायक अंबा प्रसाद के पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को पूछताछ के लिए ईडी ने आज अपने दफ्तर बुलाया है. पूछताछ के लिए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ईडी दफ्तर पहुंच चुके है. ईडी के समन के बाद योगेंद्र साव ईडी दफ्तर पहुंचे है. जमीन से जुड़े मामले में ईडी ने योगेंद्र साव के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज मिले थे. 


ईडी दफ्तर में जाने से पहले योगेंद्र साव ने कहा सरकार आते-जाती रहती है, लेकिन एजेंसियां अपना काम करती रहती है. उन्होनें ईडी को बताया निष्पक्ष और स्वतंत्र एजेंसी. परिवार जद में नहीं है बल्कि एजेंसियां अपना काम करती है. और कहा कि अगर ईडी जांच करे तो उन पर लगे सारे आरोप खत्म हो जाएंगे. अंबा प्रसाद को ईडी के समन पर योगेंद्र साव ने कहा इसकी जानकारी नहीं.


वहीं, कल अंबा प्रसाद और उनके भाई अंकित साव से पूछताछ होगी. हजारीबाग जिले के चुरचू, इचाक, कटकमदाग व सदर अंचल में अंचलाधिकारी रहते हुए सरकारी जमीन की बड़े पैमाने पर हेराफेरी के आरोप में ईडी ने मंगलवार को शाशिभूषण सिंह से लंबी पूछताछ की है. ईडी ने उनसे योगेंद्र साव और अंबा प्रसाद से उनके संबंध को लेकर सवाल किए थे. वहीं, उनसे हजारीबाग की उस विवादित जमीन के बारे में भी पूछताछ कि थी, जिसपर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद पर चारदीवारी करवाने का आरोप है. 


ईडी ने रांची और हजारीबाग में 12 मार्च को करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी अंबा प्रसाद, योगेंद्र साव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की गई थी. जानकारी के मुताबिक, यह केस साल 2002 का है जो रंगदारी, लेवी वसूलने, अवैध बालू खनन और जमीन हथियाने जैसे आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा है.

 


 

बता दें कि 12 मार्च को इस छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को कैश समेत कई सामान मिले थे. 35 लाख रुपये कैश के अलावे डिजीटल डिवाइस, सर्किल ऑपिस के फर्जी स्टांप, बैंक के और कई अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए थे. कई कागजात हाथ से लिखे हुए हैं और इसके अलावा डायरियां भी मिली थी.
अधिक खबरें
जामताड़ा के फतेहपुर का झापु मुर्मू कहला रहा विष पुरूष, किंग कोबरा के काटने पर भी कोई असर नहीं
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:07 PM

जामताड़ा जिले के फतेहपुर प्रखंड स्थित खामारबाद पंचायत के कालुपहारी गांव निवासी झापु मुर्मू की चर्चा इन दिनों विष पुरुष के रूप में है. हैरानी की बात यह है कि वह विषधर सांपों को पलक झपकते ही पकड़ लेता है. उसे न तो सांप के काटने का डर है और न ही काटने पर ही कोई असर. ग्रामीण बताते हैं कि किंग कोबरा सांप के काटने पर भी उसे कोई असर नहीं होता है. इससे लोग आश्चर्यजनक मान रहे है. समाजसेवी तारक नाथ साधु ने बताया कि यह घटना आंखों देखी है. जिसे देख लोग आश्चर्य में है.

मतदान से पूर्व डीसी व एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस, व्यवस्थाओं की दी जानकारी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:45 AM

सिमडेगा में लोकसभा चुनाव के लिए सभी मतदान कर्मियों को रवाना करने के बाद डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर मतदान संबधी जानकारी साझा की. डीसी ने बताया कि 13 मई को सुबह मतदान शुरू करने के 90 मिनट पूर्व मॉक पोल कराकर 7 बजें से मतदान प्रारम्भ कर दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि सिमडेगा जिले में मतदान संपन्न करने के लिए कुल 571 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं के सुविधा के अनुरूप सारी व्यवस्था की गई है. पीने का ठंडा पानी, धूप से बचने के लिए शेड, असमर्थ मतदाताओं के आवागमन के लिए ऑटो आदि चीजों की व्यवस्था मतदान केंद्र में उपलब्ध रहेगी.

मतदान से पूर्व कराने होंगे 50 मॉक पोल: डीसी सिमडेगा
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:25 PM

मतदान कर्मियों को मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल कराना होगा. इसकी जानकारी देते हुए डीसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वास्तविक मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा. डीसी ने बताया कि शाम 5 बजे तक जितने मतदाता मतदान केंद्र में मौजूद रहेंगे, उन सभी का मतदान जरूर करवाया जाएगा.

प्रधानमंत्री की जनसभा से पहले हेलिकॉप्टर लैंडिग कर किया गया हेलीपैड का ट्रायल
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:16 PM

आगामी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम रूप ले रही है. जिसमें पीएम मोदी के जनसभा के पूर्व रविवार को चारगो में हेलिकॉप्टर लैंडिग कर हेलीपैड का सफल परीक्षण किया गया. ट्रायल वायु सेना के हेलीकॉप्टर से किया गया. वायु सेना के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए युवाओं की काफी भीड़ दिखी. तीनों हेलीपैड पर वायु सेना के हेलीकॉप्टर को उतारा गया. जहां बने हेलिपैड पर ट्रायल सफल रहा.

चुनाव से पहले पलामू में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 8:44 AM

पलामू में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले जोरदार ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत और कई के घायल होने की खबर आ रही है.