हजारीबाग: पिता बस स्टैंड पर अंडा बेच चलाते हैं परिवार, बेटा बना बैंक अधिकारी
हजारीबाग: मुश्किलों से ना हारने वाले जब जीतते हैं, तो उनकी जीत की गूंज काफी दूर तक सुनाई देती है. झारखण्ड के हजारीबाग में रहने वाले करण जयसवाल ने अपने पिता का नाम पुरे राज्य में रोशन किया है.
करण के पिता महेश पुराना बस स्टैंड हजारीबाग़ में अंडे का ठेला लगाते हैं. इसी ठेले से उनका पूरा परिवार चलता है. अब उनके बेटे करण का सिलेक्शन आईसीआईसीआई बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर हुआ है.
अपने बेटे की सफलता पर महेश ने कहा कि बेटे ने उनका सपना पूरा किया है. महेश के पिता भी पहले अंडा ही बेचते थे.पिता की मौत के बाद महेश ने यही काम जारी रखा. अब अपने बेटे को बैंक अधिकारी बनता देख वो बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं.