Sunday, May 19 2024 | Time 05:09 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » धनबाद


वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है: न्यायाधीश

सिविल कोर्ट में न्यायाधीशों ने किया रक्तदान
वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है: न्यायाधीश

महेश कुमार/न्यूज़11 भारत 


धनबाद/डेस्क:-शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल कोर्ट धनबाद स्थित लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल कार्यालय में किया गया. शिविर में 12 न्यायिक पदाधिकारीयों, आठ अभियोजन पदाधिकारी,लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों,सिविल कोर्ट कर्मचारीयों, अधिवक्ताओं, डालसा के पारा लिगल वोलेंटियर ने कुल 26 यूनिट रक्त का दान किया.सबसे पहले रक्तदान धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप मान ने किया जिसके बाद अवर न्यायाधीश निताशा बरला, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूजा पांडे, अपर लोक अभियोजक समित प्रकाश, उनकी पत्नी  मिनल प्रकाश, उमेश दीक्षित पुलिस जय कुमार रवानी, सौरव  सरकार,अभिजीत कुमार साधु,पंकज कुमार श्रीवास्तव, श्रीचंद प्रसाद, संदीप कुमार, अरूण कुमार, रघुनाथ महतो, सुमन पाठक, शैलेन्द्र झा, नीरज गोयल, मुस्कान चोपड़ा, स्वाति कुमारी, हेमराज चौहान, जयदेव बनर्जी, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार सिन्हा, शमशेर आलम,अनूप कुमार,अशोक कुमार, ने दोपहर बारह बजे तक रक्त दान किया. इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष राम शर्मा ने कहा कि वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है.रक्तदान  एक महान कार्य है रक्तदान कर आप किसी की जान बचा सकते हैं सामाजिक कार्यों में इससे श्रेष्ठ कोई दान नहीं होता.वहीं अवर न्यायाधीश नितासा बरला ने कहा कि डालसा मुफ्त कानूनी सहायता के अलावा सामाजिक कार्यों में बढ़कर हिस्सा लेती है और इसी कड़ी में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. 


ये भी पढ़े:-उपायुक्त ने की बोकारो, चंदनकियारी के एआरओ के साथ बैठक


मौके पर अवर न्यायालय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अवर न्यायाधीश एंजेलिना जॉन ,अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पूनम कुमारी,प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूनम कुमारी,रजिस्ट्रार अभिनव त्रिपाठी, एसएनएमसीएच के डॉक्टर बी के पांडे ,  अशोक शर्मा,संजीव कुमार,राजू महतो,शंभू साहनी विष्णुपद कुंभकार, टेक्निशियन, प्रार्थना गुप्ता, प्रियंका कुमारी,प्रेरणा,पैरा लीगल वोलेंटियर राजेश सिंह, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

अधिक खबरें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद के कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 8:29 PM

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आज धनबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व के चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है. इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है.

पंद्रह सालों से अगर संसदीय क्षेत्र में विकास हुआ है,तो बाहरी लोगों का विकास हुआ: करण महतो
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:45 PM

धनबाद लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर एक ओर जहां एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो और INDIA गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर पूरी ताकत झोंक दिया हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी पूरी दमखम के साथ प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इस शिलशिले में गुरूवार को निर्दलीय प्रत्याशी कारण महतो उर्फ त्रिदेव महतो ने चंदनकिमारी विधानसभा के शिबबाबुडीह,मानपूर समेत कई गांवों का दौरा किया. जहां

पूर्व मध्य रेल में जारी है सघन टिकट जांच अभियान 01 अप्रैल से 14 मई तक अनियमित यात्रा के 4 लाख 87 हजार से अधिक मामले पकड़ाये
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 6:54 PM

पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट अथवा अनुचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए निरंतर अभियान जारी है ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है.

केंद्रीय संचार ब्यूरो के मतदाता जागरूकता रथ को नगर आयुक्त ने झंडी दिखाकर किया रवाना
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 6:32 PM

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, धनबाद के द्वारा जिले के मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोक सभा के आम चुनाव में भाग लेने हेतु, पांच दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का आज शुभारंभ किया गया.

ढुल्लू महतो ने धनबाद विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान, मतदाताओं से मांगा समर्थन
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 4:44 PM

जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले धनबाद लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने धनबाद विधानसभा अन्तर्गत मटकुरिया चेक पोस्ट, धनसार रोड नई दिल्ली कॉलोनी सहित मटकुरिया के विभिन्न गली के डोर टू डोर जनसम्पर्क कर आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर EVM के क्रम संख्या 2 पर कमल फूल छाप पर बटन दबाकर वोट देने की अपील की.