Friday, May 17 2024 | Time 07:10 Hrs(IST)
 logo img
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • बीएलओ सुपरवाइजर तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ उपायुक्त नें की बैठक
झारखंड


कोडरमा-लुधियाना-धनबाद एक्सप्रेस (13308) ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग में आग, बड़ी दुर्घटना से होने बची

कोडरमा-लुधियाना-धनबाद एक्सप्रेस (13308) ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग में आग, बड़ी दुर्घटना से होने बची

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत


कोडरमा/डेस्क: कोडरमा-लुधियाना धनबाद एक्सप्रेस (13308) ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई, हालांकि बड़ी दुर्घटना से होने बची गई. गाड़ी के कोडरमा जिला अंतर्गत परसाबाद रेलवे स्टेशन पार करने के बाद रेलवे कर्मी की नजर इंजन से सटे बोगी के नीचे पहिया के पास से निकलती आग की लपटों पर पड़ी. इसकी सुचना तुरंत चौबे रेलवे स्टेशन को दी गई.वहां ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर ने गाड़ी को चौबे स्टेशन पर आपातकालीन स्थिति में रुकवाया. इसके बाद रेलवे कर्मियों की मदद व अग्निशमन यंत्र के माध्यम से धधकती आग पर काबू पाया गया. इसके बाद उस बोगी को तुरंत दुरुस्त किया गया, जिसका पहिया से ब्रेक सटा था. कुछ समय बाद गाड़ी को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी. 


 

यात्रियों के अनुसार परसाबाद रेलवे स्टेशन के बाद अगले डिब्बे से काफी तेज घर्षण जैसी आवाज आने लगी और धुएं की लपटे भी पिछली बोगी तक पहुंच रही थी. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ट्रेन का कोई हिस्सा टूटने की कगार पर है. जैसे ही चौबे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी वैसे ही सभी रेलयात्री ट्रेन के पिछले डिब्बे से कूद कर बाहर निकले. उस समय ट्रेन के लगभग पांच पहियों के पास से जोरदार आग की लपटें दिखाई दे रही थी. 

 


 

आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि चलती गाड़ी में कभी-कभी ब्रेक बाइंडिंग हो जाती है. इस कारण पहिया के पास से धुआं निकलने लगता है. उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही गाड़ी को रवाना किया गया. 

 
अधिक खबरें
सुंदरम स्टील प्लांट में 60-70 फुट ऊंचाई से गिर कर फीटर की मौत, एक मजदूर घायल
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:45 PM

बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राईवेट लिमिटेड नामक स्पंज आयरन कंपनी में बुधवार की देर रात करीब पौने बारह बजे करीब 60-70 फुट की ऊंचाई से गिर कर जितेन्द्र सिंह (31 वर्षीय) एक फीटर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक सहयोगी मजदूर 29 वर्षीय मो मुश्ताक, पिता मो कलीम अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. घायल मजदूर का इलाज जहां रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जबकि शव को भी वहीं ले जाया गया है.

रजरप्पा में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:00 PM

रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारलोंग पंचायत के एनएच 23 में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रही हाइवा के चपेट में आने से महेश महतो (58 वर्ष) व कारू महतो (24 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया गया कि हाईवा ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारा और करीब 25 फीट घसीटते हुए एक घर में घुस गया. जिसमें ट्रैक्टर चालक और घर में मौजूद किराना दुकान के संचालक की दबकर मौत हो गई.

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:19 PM

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. बाबूलाल मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, लोकसभा संयोजक अनंत ओझा, लोकसभा प्रत्याशी ताला मरांडी, साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल व कार्यक्रम प्रभारी कार्तिक शाह मौजूद रहेंगे.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.

जो पिछले दरवाजे से भाजपा में जाना चाहते थे, उन्हें भी डर सताने लगा है: सरयू राय
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 8:49 PM

जमशेदपुर में निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि ईडी की कार्रवाई में आलमगीर आलम के OSD और नौकर की गिरफ्तारी के बाद आलमगीर आलम की गिरफ्तारी हुई है. इसके बाद और कई लोग हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जो लोग पिछले दरवाजे से भाजपा में जाना चाहते हैं उन्हें भी अब डर सताने लगा है. कब ईडी धमक दे देगी, यें भी कहना मुश्किल हैं. मगर स्वास्थ विभाग के बारे में जानकारी ईडी लेने लगी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने एक अभियुक्त को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मिलवाया. उन्हें बुके दिलवाया. ये सवाल भी घूम रही हैं.