Saturday, May 11 2024 | Time 01:38 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


पूर्व सांसद और दिग्गज नेता राम टहल चौधरी ने छोड़ा कांग्रेस का दामन

टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे रामटहल चौधरी
पूर्व सांसद और दिग्गज नेता राम टहल चौधरी ने छोड़ा कांग्रेस का दामन
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः रांची के पूर्व सांसद और दिग्गज नेता राम टहल चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेस कर कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से अपनी सदस्यता वापस लेता है. बता दें, रामटहल चौधरी की पीसी को लेकर कयासें लगाई जा रही है कि वे कांग्रेस का साथ छोड़कर फिर से बीजेपी में वापसी कर सकते है. लेकिन अपने पीसी के दौरान उन्होंने कहा कि उनका इस वक्त ऐसा कुछ भी विचार नहीं है. आपको बता दें, कांग्रेस से लोकसभा चुनाव के लिए रांची सीट से टिकट नहीं मिलने से वे नाराज चल रहे थे.

 

सुबोधकांत सहाय की बेटी को कांग्रेस ने बनाया है रांची से प्रत्याशी

जानकारी के लिए आपको बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले हाल ही में रामटहल चौधरी ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था लेकिन पार्टी में शामिल होने के बाद भी उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हुई. बता दें, लोकसभा चुनाव को लेकर रांची लोकसभा सीट पर वे अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे लेकिन कांग्रेस ने इस सीट के लिए यशस्विनी सहाय को टिकट दे दिया है जिसके बाद ही रामटहल चौधरी ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. आपको बता दें, रामटहल चौधरी रांची के पूर्व सांसद है वे रांची लोकसभा में बीजेपी से पांच बार के सांसद रहे है. वहीं बात करें इस बार के लोकसभा चुनाव की तो कांग्रेस ने पार्टी के दिग्गज नेता सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय पर अपना भरोसा जताते हुए रांची से उम्मीदवार बनाया है. 

 


 


मैं झंडा ढोने के लिए कांग्रेस में नहीं गया था- रामटहल चौधरी

उन्होंने कहा कि उन्हें खुद कांग्रेस के नेताओं ने बुलाया था. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में जाकर पार्टी के नेताओं से मुलाकात की थी. रामटहल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया है. अगर उन्हें टिकट नहीं देना था तो सोच समझकर बुलाना चाहिए था. हमें टिकट मिलने की सूचना के साथ लोगों में खासा उत्साह भी था. माहौल भी ऐसा बना था कि हर कोई हमारे साथ होता. उन्होंने कांग्रेस को लेकर यह भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने कहा था कि आपको लेकर सही फीडबैक मिल रहा है. राहुल गांधी की सोच के हिसाब से भी आपको टिकट मिलेगा, लेकिन सब कुछ गलत हुआ. रामटहल चौधरी ने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में मैं झंडा ढोने के लिए नहीं गया था. झंडा ढोने की मेरी उम्र नहीं है बल्कि जहां मान-सम्मान मिलेगा वहां जाने की है. मैं झंडा ढोने वाला नहीं हूं.

अधिक खबरें
बोकारो और पिछरी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 10:30 PM

ब्रह्माण समाज झारखंड की ओर से शुक्रवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव बोकारो और पिछरी में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मनाया गया. पुजारी कैलाश पांडेय ने पूजा कराई. अध्यक्षता करते हुए संपूर्ण ब्राह्मण समाज के संरक्षक सह पूर्व मुखिया छत्रधारी मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने शुरू से ही धर्म की रक्षा करते हुए दूसरे समाज के लिए भी पथ-प्रदर्शक की भूमिका निभाई है.

10 हजार से अधिक नकद नहीं खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार, सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही होगा लाउडस्पीकर से प्रचार
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 10:13 PM

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों को चुनाव निशान आवंटित किए जाने के बाद प्रचार जोर-शोर से शुरू हो गया है. डीसी ऑफिस में शुक्रवार को उम्मीदवारों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन ने उन्हें चुनाव के नियमों से अवगत कराया. उम्मीदवारों को बताया गया कि वह 10 हजार से अधिक नकद खर्च नहीं कर सकेंगे. वह जो भी चुनावी खर्च करेंगे वह उसी खाते से करेंगे जो चुनाव के लिए बैंक में खोला गया है.

चंदवा के चिरो मोड़ के समीप शराब के नशे में धुत युवक बाइक से गिर कर घायल
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 9:51 PM

एनएच-75 रांची मदीना नगर मुखी मार्ग अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र के चिरो मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक साप्ताहिक शुक्रवार हाट से वापस आ रहे थे व नशे की हालत में काफी तेज गति से वाहन चला रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक नें वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 9:36 PM

अनुमंडल कार्यालय सरायकेला स्थित सभाकक्ष में 10-सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जी क्राइस्ट किशोर की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारी से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 10-सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जी क्राइस्ट किशोर के द्वारा चुनाव से संबंधित अब तक की गयी सभी तैयारियां का क्रमवार समीक्षा किया गया.

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ रामचरित मानस महायज्ञ
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 9:20 PM

पेटरवार प्रखंड के चलकारी बस्ती स्थित हनुमान मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ रामचरित मानस महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. अयोध्या धाम के महंत रामकिशोर शरण जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ होगा. महायज्ञ की तैयारी में मानस यज्ञ समिति चलकरी जुटी हुई है. प्रतिदिन सुबह 7:30 से 12:00 बजे तक अनेक साधकों द्वारा रामचरितमानस का सामूहिक पाठ तथा भजन व आरती आयोजित होंगे.