गिरिडीह : थाना के बगल में हवलदार की हत्या, हुट्टी बाजार हॉट परिसर में मिला शव
गिरिडीह : गिरिडीह नगर थाना में पदस्थापित हवलदार राजवंश की निर्मम हत्या कर दी गई. राजवंश का शव थाने से चंद मीटर की दूरी पर स्थिति हुट्टी बाजार हाट परिसर में मिली है. इधर शहर में पुलिसकर्मी की हत्या की खबर फैलते ही सनसनी फैल गई है.
आज सुबह कुछ लोगों ने हटिया परिसर में रक्त से सनी एक शव को देखा. इसकी सूचना तुरंत नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. शव की शिनाख्त नगर थाना के हवलदार राजवंश के रूप में की गई. हवलदार की हत्या किसने की और इसके पीछे क्या कारण है, पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है. शव को देखने से प्रतीत होता है की हत्यारों ने हत्या के लिए धारदार हथियार का प्रयोग किया है. बहर हाल शहर में एक पुलिसकर्मी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है.