पारसनाथ स्टेशन से महिलाओं सहित कई संदिग्ध गिरफ्तार, नक्सली होने की आशंका
डुमरी(गिरिडीह): पारसनाथ स्टेशन से डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने गुप्त सुचना के आधार पर पांच से सात की संख्या में संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार लोगों में तीन से चार कि संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं इस दौरान तीन संदिग्ध महिलाएं भागने में सफल रही.
यह मामला निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. यहां पारसनाथ स्टेशन से पुलिस ने पांच से सात की संख्या में संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. उनके पास से दो छोटे-छोटे बच्चे भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए लोगों पर पुलिस नक्सली होने की आशंका जता रही है. उनके पास से हथियार मिलने कि बात भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन संधिग्ध महिलाएं अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रही.
आपको बताते चलें कि सभी की गिरफ्तारी पारसनाथ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन से हुई है. आशंका जताई जा रही है कि इनका ट्रेन से कहीं भागने का प्लान था. वहीं सर्च के दौरान महिलाओं के कमर से रिवाल्वर निकलने की बात भी सामने आ रही है. उनके पास से दो पिट्टू बैग भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है और पूछताछ जारी है.
हांलाकि पुलिस ने इस मामले में पत्रकारों के पुछने पर कुछ भी बताने से इंकार किया है और जांच का हवाला दिया है. इस दौरान निमियाघाट थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.