जाम की समस्या से जुझ रहा गिरिडीह, नेताजी चौक पर जाम में फंसे स्कूली वाहन और एंबुलेंस
गिरिडीह : गिरिडीह शहर इन जाम की समस्या से जुझ रहा है. नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश सड़कों पर प्रत्येक दिन जाम लगा रहता है. जाम में फंसे रहना यहां के लोगों की अब आदत सी बन गई है. लचर ट्रैफिक व्यवस्था का खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है. लचर व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को शहर के नेताजी चौक पर जाम लग गया. छोटी-बड़ी गाड़ियां यहां-वहां जाम में फंसी रही. जाम में फंसकर लोग घंटों कराहते रहे.
इसे भी पढ़ें : भालू के हमले में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत, डर से स्कूल नहीं जा रहे बच्चे
कई अभिभावक अपने बच्चे को बस से उतारकर पैदल ही घर ले गये
जाम में स्कूल बसें और एम्बुलेंस भी फंस गयी. जिस वजह से स्कूली बच्चे व मरीजों को भी परेशानी हुई. शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. कई अभिभावक अपने बच्चों को वाहन से उतार कर पैदल घर ले जाने में ही अपनी भलाई समझी. बाद में इसकी सूचना लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी. पुलिस व स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद जाम हटाया जा सका. लोगों ने इस चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की मांग की. जाम में फंसे स्कूली बच्चों ने कहा कि यहां पर आए दिन वे लोग जाम में फंसे रहते हैं. लोग गिरिडीह शहर को रेंगता हुआ शहर कहने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : आईएमए गिरिडीह के स्वास्थ्य शिविर में 250 बच्चियों की हुई जांच
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह: हाइवा और ऑटो में टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल