गिरिडीह : मरीज को रेफर करने पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप
गिरिडीह : सदर अस्पताल के महिला चिकित्सकों पर शनिवार को एक बार फिर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया. एक गर्भवती मरीज के परिजनों ने चिकित्सकों पर मरीज को बेवजह धनबाद रेफर करने व लापरवाही बरतने का आरोप लगाता और अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
- गिरिडीह : एनएमसी बिल के विरोध में चिकित्सकों ने किया हड़ताल, ओपीडी सेवा बंद रहने से मरीज परेशान
- गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग कभी भी हो सकती है ठप, सड़क तक पहुंचा पंपू तालाब का पानी
- फेल्योर साबित हो रही आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट, सभी वार्डों से नहीं कर रही कचरे का उठाव
बताया जाता है कि झरिया गादी निवासी चांदो यादव कि गर्भवती पुत्री पूजा देवी को प्रसव के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. वहां डॉक्टरों ने मरीज को धनबाद रेफर कर दिया. धनबाद रेफर करने की बात सुनकर गर्भवती मरीज पूजा देवी के परिजन डॉक्टर से उलझ गये. परिजनों का कहना था कि महिला डॉक्टर बेवजह मरीज को धनबाद रेफर कर रही हैं. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके बाद मामले की सूचना भाजपा नेता विवेक जालान को दी. सूचना मिलने के बाद विवेक जालान ने मामले से सिविल सर्जन रामरेखा प्रसाद व प्रशिक्षु आईएएस प्रेरणा दीक्षित को अवगत कराया. सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु आईएएस वहां पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी.