गोमो : पत्नी से हुआ झगड़ा, पिता ने बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूद कर दे दी जान
गोमो : तोपचांची प्रखंड अंतर्गत मतारी रेलवे लाईन में सिंगदाहा मोहली डीह के रहने वाले एक चालिस वर्षीय व्यक्ति टिंकू दास ने अपने ढ़ाई साल के पुत्र के साथ रेलवे ट्रैक में ट्रेन के सामने आकर जान दे दी. पत्नी से झगड़ा होने के कारण वह अपने बेटे के साथ रेलवे स्टेशन के पास के पुल से कूद गया, जिसके बाद दोनों सामने से आ रही ट्रेन से टकरा गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टिंकू दास का अपनी पत्नी के साथ रविवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे झगड़ा हो गया था. जिसके कारण वह ढाई साल के अपने बेटे के साथ मतारी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे पुल के ऊपर से कूद गया. इस दौरान दोनों सामने से आ रही ट्रेन से टकरा गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. यह घटना रविवार संघ्या पांच बजे के आस-पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है.