Sunday, May 19 2024 | Time 03:42 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


हॉकी इंडिया ने FIH हॉकी प्रो लीग 2023-24 के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की

झारखंड की सलीमा टेटे भारतीय टीम की कप्तान
हॉकी इंडिया ने FIH हॉकी प्रो लीग 2023-24 के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: हॉकी इंडिया ने गुरुवार को 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की जो FIH प्रो लीग 2023-24 के बेल्जियम और इंग्लैंड चरण में भाग लेगी. बेल्जियम चरण 22 मई से शुरू होकर 26 मई को समाप्त होगा, जबकि इंग्लैंड चरण 1 जून से शुरू होकर 9 जून को समाप्त होगा. भारत दोनों चरणों में अर्जेंटीना, बेल्जियम, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी के खिलाफ दो-दो बार खेलेगा, 22 मई को अर्जेंटीना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. भारत वर्तमान में आठ मैचों में आठ अंक लेकर छठे स्थान पर है. टीम की कमान कैप्टन सलीमा टेटे संभालेंगी, जिन्हें हाल ही में छठे हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कार 2023 में महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

 

इस बीच, मिडफील्डर नवनीत कौर को उनका डिप्टी बनाया गया है. गोलकीपिंग की जिम्मेदारी सविता और बिचू देवी खारीबाम पर रहेगी, जबकि डिफेंसिव लाइन-अप में निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री और महिमा चौधरी शामिल है. मिडफील्ड सेक्शन में सलीमा टेटे, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नवनीत कौर, नेहा, ज्योति, बलजीत कौर, मनीषा चौहान और लालरेमसियामी जैसी गतिशील खिलाड़ी होंगी. फॉरवर्ड लाइन में मुमताज खान, संगीता कुमारी, दीपिका, शर्मिला देवी, प्रीति दुबे, वंदना कटारिया, सुनीलिता टोप्पो और दीपिका सोरेंग शामिल है. टीम के चयन और कप्तान के रूप में नियुक्त किए जाने पर बोलते हुए, गतिशील मिडफील्डर सलीमा टेटे ने कहा, "मुझे खुशी है कि मुझे टीम का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इस नई भूमिका के लिए उत्सुक हूं. हमारे पास एक मजबूत टीम है और इसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है.

 

एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-2024 के आगामी बेल्जियम और इंग्लैंड लेग में, हम अपना मजबूत पैर आगे रखना चाहते है. हम शिविर में कठोर प्रशिक्षण ले रहे है. हमने उन क्षेत्रों पर काम किया है जहां हमें सुधार की जरूरत थी. मुझे यकीन है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने इच्छित परिणाम प्राप्त करेंगे." इस बीच, उप-कप्तान नवनीत कौर ने कहा, "भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान के रूप में नामित होना अवास्तविक लगता है. मैं एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 में इस टीम के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं, जहां हम गुणवत्ता वाली टीमों से खेलेंगे. हमारे पास एक अच्छी टीम है और हमें विश्वास है कि हम प्रो लीग के यूरोप लेग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मैं अपने खेल पर काम करने और सुधार करने के लिए भी उत्सुक हूं. हमने बेंगलुरु के SAI में एक शिविर लगाया था, जहां हमने उच्च-तीव्रता प्रशिक्षण लिया और मैं आगामी खेलों की प्रतीक्षा कर रहीं हूं.

 


 

भारतीय महिला हॉकी टीम

 

गोलकीपर

1. सविता

2. बिचू देवी खारीबाम

 

डिफेंडर

3. निक्की प्रधान

4. उदिता

5. इशिका चौधरी

6. मोनिका

7. ज्योति छत्री

8. महिमा चौधरी

 

मिडफील्डर

9. सलीमा टेटे (कप्तान)

10. वैष्णवी विट्ठल फाल्के

11. नवनीत कौर (उप कप्तान)

12. नेहा

13. ज्योति

14. बलजीत कौर

15. मनीषा चौहान

16. लालरेमसियामी

 

फॉरवर्ड

17. मुमताज खान

18. संगीता कुमारी

19. दीपिका

20. शर्मिला देवी

21. प्रीति दुबे

22. वंदना कटारिया

23. सुनीता टोप्पो

24. दीपिका
अधिक खबरें
कई देशों में बैन होने के बाद नेपाल ने भी लगाया Everest और MDH के मसालों पर प्रतिबंध
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:09 PM

गुणवत्ता परीक्षण में असफल होने के वजह से सिंगापुर और हांगकांग ने Everest और MDH के मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया था. अब नेपाल ने भी इन कंपनियों के मसलों पर बैन लगा दिया है. नेपाल के फूड टेकनोलोजी और क्वालिटी कंट्रोल विभाग ने दो भारतीय ब्रांडों के मसालों की टेस्टिंग शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि Everest और MDH के मसालों में कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया था. इसको लेकर नेपाल ने इन मसलों के आयात व खुदरा बिक्री पर टेस्टिंग पूरी होने तक पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

अगर आप भी चाहते हैं आपके पास धन की नहीं हो कमी, तो अपनाएं वास्तु-शास्त्र के ये टिप्स
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 8:28 PM

भारत में वास्तु शास्त्र का खासा महत्व है. कई लोग वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार अपना घर चलाते हैं. वास्तु शास्त्र व्यक्ति के जीवन का आसान बनाने में मदद करता है. वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का ध्यान रखने से जीवन में आने वाली कई समस्याओं से बचा जा सकता है.

बिहार में चौंकाने वाली घटना, जीजा-साली ने पुलिस लॉकअप के अंदर लगाई फांसी
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:50 PM

बिहार के अररिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस लॉकअप के अंदर जीजा और साली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. आत्महत्या की खबर के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अररिया जिले के ताराबाड़ी इलाके से एक नाबालिग लड़की और एक युवक को इश्क फरमाते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला की दोनों रिश्ते में जीजा-साली हैं. पर एक दिन बाद ही बदनामी के डर से दोनों ने पुलिस लॉकअप के अंदर ही फांसी लगा ली.

ज्यादा नमक के सेवन से बढ़ी रही High Blood Pressure की समस्या, NCD के सर्वे में हुआ खुलासा
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 4:26 PM

हर साल 17 मई को विश्व हाइपर टेंशन डे मनाया जाता है. भाग दौड़ से भरे इस जीवन में युवाओं में हाइपर टेंशन (उच्च रक्तचाप ) की बीमारी बढ़ती जा रही है. खान-पान में नमक और तेल के इस्तेमाल और फास्ट फूड के इस दौर में हाइपर टेंशन का पनपना चिंताजनक है. बड़ी संख्या में उच्च रक्तचाप से पीड़ित होने के बावजूद लोगों में लापरवाही में बढ़ोतरी हुई है. इसका खुलासा अस्पतालों में हुए सर्वे में हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार हाइपर टेंशन से गांवों की तुलना में शहरों के युवा ज्यादा पीड़ित हैं.

बिहार के पूर्णिया में सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या, पैसे लेकर फरार हुए अपराधी
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:17 PM

बिहार के पूर्णिया में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के बनमनखी-रसाढ़ रोड की है. सीएसपी संचालक सुभाष कुमार मिश्र बैंक से पैसा निकाल कर पुलिस सुरक्षा में केंद्र लौट रहे थे. इस दौरान दो बाइक में सवार होकर आए चार अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग की.