Friday, May 17 2024 | Time 06:51 Hrs(IST)
 logo img
स्वास्थ्य


ये 5 लक्षण अगर दिखाई दे तो समझ जाइए पेट में कीड़े है, आपके ब्रेन, हार्ट और लीवर को कर सकता है डैमेज

ये 5 लक्षण अगर दिखाई दे तो समझ जाइए पेट में कीड़े है, आपके ब्रेन, हार्ट और लीवर को कर सकता है डैमेज
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: हाइजीन मेंटेन रखना एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है. धुल-मिट्टी वाली चीजों को बिना धोए खाने से, गंदा पानी पीने से और बिना हाथ धोए खाना खाने से संक्रमण हो सकता है. यह संक्रमण हमारे पेट में कीड़े की समस्या पैदा कर सकता है. लेकिन पेट में कीड़े होने की कुछ और भी वजह हो सकती है. अगर ये कीड़े आंतों में पहुंच गए तो सेहत को बहुत तेजी से नुकसान पहुंचाते है. अगर ये लक्षण आपके भी शरीर में दिखाई दे रहे है तो आपके भी आंत में कीड़े हो सकते है.  

 

5 लक्षण जो जिससे पता चलता है कि पेट में कीड़े है

1.पेट में कीड़े होंगे तो पेट में हर समय दर्द और ऐंठन महसूस होगा.

2.आंतों में अगर कीड़े होंगे डायरिया, उल्टी और जी मिचलती है.

3.खाने के बाद अगर पेट में गैस बन जाए और पेट दर्द शुरू हो जाए.

4.यूरिन और स्टूल एरिया में खुजली होना.

5.बच्चों और बड़ो दोनों को थकान महसूस होना.

 

पेट में कीड़े होने का कारण

पीने अथवा सफाई के लिए अगर संक्रमित पानी का इस्तेमाल करने से, संक्रमित पानी से सब्जी और खाने की चीजे धोने से, बिना पका खाना खाने से पेट में कीड़ा हो सकता है. इसके साथ ही बच्चों के पेट में कीड़ा होने का कारण उनका बार-बार मुंह में उंगली डालना और नंगे पैर संक्रमित मिट्टी अथवा गंदी सतह पर चलना है.

 


 

क्यों खतरनाक है पेट में कीड़ा होना

पेट में कीड़े होने से कुपोषण की समस्या हो सकती है. इसके साथ ही यह इम्यून सिस्टम को भी कमजोर कर देता है. अगर पेट में टेप वर्म लंबे समय तक रह जाते है तो वह ब्रेन, आंख, हार्ट, लीवर और लंग्स में यात्रा कर इन ऑर्गन्स को बहुत बुरी तरह नुकसान व डैमेज कर सकते है. 

इसलिए हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. अपने खान-पान में उन खाद्य पदार्थों को शामिल करें, जो पेट में कीड़ों का खात्मा कर दें. इसके साथ ही समय-समय पर अपने डॉक्टर से सलाह जरुर लें. 
अधिक खबरें
जानें गर्मियों में कच्चा प्याज खाने के फायदे, तत्वों से है भरपूर
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 5:49 AM

कच्चा प्याज आपके दैनिक आहार में शामिल करने के लिए एक बेहतरीन सब्जी है, खास करके गर्मी के दिनों में आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ-साथ यह आपको ताजगी और हाइड्रेशन देता है. ऐसे में जानते हैं इसके दूसरे लाभ.

जिम के ट्रेडमिल में दौड़ने के दौरान 17 वर्षीय छात्र की हुई मौत
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 5:48 PM

17 साल के एक छात्र की जिम करने को दौरान मौत हो जाने की खबर सामने आई है. जिम में ट्रेडमिल में दौड़ने के समय युवक नीचे गिर गया और वहीं उनकी मौत हो गई. छत्तीगढ़ के रायपूर के खमतराई थाना क्षेत्र का ये मामला है, मृतक का नाम सत्यम है औऱ ये यहां रहकर पढ़ाइ करता था.

खजूर के बीज से घटा सकते है वजन, जानिए इसके 3 फायदे
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 2:11 PM

खजूर औशोधीय गुणों से भरपूर होता है. अक्सर लोग खजूर खा कर उसका बीज फेक देते है. बता दें कि ये बीज कई सामान्य और गंभीर बीमारी का इलाज करने में सक्षम है. इसके साथ ही खजूर के बीज में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होती है. आइए जानते है खजूर का उचित उपयोग, जिससे हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते है.

लौकी के जूस में शहद मिलाकर पीने से है कई फायदे, डेंगू-चिकनगुनिया में अत्यंत कारगर
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 1:08 PM

डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया में मच्छर के काटने से खतनाक बुखार होता है. इन बिमारियों में वक्त रहते अगर इलाज ना हो तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है. WHO के रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू शॉक सिंड्रोम और डेंगू हैमरेजिक फीवर होने पर 44 प्रतिशत मरीज की मौत भी भी हो जाती है. डेंगू के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है. इस वर्ष सिर्फ दिल्ली में 6 गुना केस मिले है.

डायबिटीज के मरीज भी खा सकते है ये चावल !
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:07 AM

बैक्टीरियल ब्लाइट रोग के लिए सांभा मंसूरी चावल प्रतिरोधी है. सांभा मंसूरी चावल ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी बहुत कम होता है. इसके साथ ही यह मधुमेह मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है. बता दें कि ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) वह पैमाना है जो कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन या पेय को उस आधार पर रैंक देता है, कि खाने-पीने बाद रक्त में ग्लूकोज कितना बढ़ता है.