Thursday, May 9 2024 | Time 03:52 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » कोडरमा


लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन दलों का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन दलों का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत 

 कोडरमा/डेस्क:-आज दिनांक 26 अप्रैल 2024 को डोमचांच प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रदीप सिंह के अध्यक्षता में आगामी 28 अप्रैल 2024 को शिव वाटिका झुमरी तिलैया में आयोजित इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन तैयारी को लेकर अति महत्वपूर्ण बैठक किया 

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान एंव वशिष्ठ अतिथि जिला 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष श्रीमती लीलावती मेहता शामिल हुए .

 

मुख्य अतिथि पार्टी जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने संबोधन मे कहा कि इंडिया गठबंधन के संयुक्त तत्वाधान में होने वाली कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम के दौरान झारखंड के कई मंत्री विधायक शामिल होंगे श्री पासवान ने यह भी कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री जी आए दिन सीधे तौर पर हिंदू मुसलमान कर के भाषण और बयान बाजी कर रहे हैं इस तरह से एक बड़ी आबादी के दिलों में देश की दूसरी बड़ी आबादी के प्रति नफरत खोलने का काम कर रहे हैं इससे दुनिया भर के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की गरिमा तार तार हो रही है ऐसे बयान बाजी से प्रधानमंत्री को बाज आना  चाहिए वर्तमान कोडरमा सांसद जब शिक्षा मंत्री बनी तो यहां के निवासियों को बहुत आश जगी  लेकिन इन्हें जब सरकारी स्कूलों के दौरा करके उनके कायाकल्प पर बात करनी थी ऐसे में यह निजी स्कूलों में घूमती नजर आई जब यहां के उत्थान की बात करनी थी तो यह हिंदुस्तान के अन्य प्रदेशों की बात करती नजर आई जब यहां के मूलभूत सुविधाओं की बात करनी थी तो यह मोदी जी का नाम जपते हुए नजर आए ऐसे में यह चाहती है कि अगर इन सब बातों से कोडरमा का उत्थान हो गया है और पुण: इनको यहां की जनता वोट देगी तो यह तैयार रहे मोदी जी के साथ  झौला उठाने के लिए. इंडिया गठबंधन ने विनोद सिंह के रूप में कर्मठ और सुयोग प्रत्याशी का चयन किया प्रत्याशी का चयन किया है जिस पर 81 विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक होने का सम्मान मिला हो ऐसे प्रत्याशी कोडरमा लोकसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बनकर आए हैं और यह निश्चित ही जीत दर्ज करेंगे और श्रीमती अन्नपूर्णा देवी को झूला उठाकर चलने के लिए मजबूर करेंगे.

 

जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री ने अपने संबोधन में कहा की जब कोडरमा में क्रेशर तोड़े जा रहे थे  व्यवसाययों पर केस दर्ज की जा रही थी छोटे-छोटे रोजगार उजाडे जा रहे थे तब सांसद महोदया जी कहां थी इनका जवाब कोडरमा की जनता को देना होगा जब लोग त्राहीमाम थे लोग एक ही लग रहे थे कि हमारे सांसद हम लोग के गुजरने रोजगार पर कुछ बोले गीहम लोग को जो जीवन यापन में कठिनाई हो रही थी उसके लिए कुछ व्यवस्था करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ इसलिए इस बार यहां की जनता का मूड बदल चुका है वह ऐसे ऊर्जावान नेता को चुनना चाहती है जो उनकी आवाज बंद से बनेंगे उनकी आवाज संसद तक पहुंचाएंगे सड़क से लेकर संसद तक पहुंच जाएंगे उसे प्रत्याशी के साथ आज इंडिया गठबंधन का हर एक कार्यकर्ता हर एक नेता खड़ा है और निश्चित ही उसकी जीत दर्ज के लिए हम लोग अंतिम प्रयास करेंगे कांग्रेस युवा नेता सईद नसीम ने अपने संबोधन में कहा कि मुल्क के अवाम समझने लगी है कि प्रधानमंत्री की भाषा देश में नफरत खोलने का काम कर रही है  देश में प्रधानमंत्री के द्वारा एकता की बात होनी चाहिए थी विभिन्नता अनेकता में भी एकता बनाए रखने की बात होनी चाहिए थी ऐसे में प्रधानमंत्री सीधे-सीधे तौर पर हिंदू मुसलमान करके हिंदुस्तान की गरिमा अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने का काम किया इसे सिर्फ देश की नहीं बल्कि दुनिया भर में देश के प्रधानमंत्री की छवि धूमिल हुई हैं.कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित जिला आमंत्रित सदस्य सरोज मेहता सेवा दल के जिला अध्यक्ष सदानंद पांडे विकास सिन्हा महिला नेत्रि गीता देवी अर्जुन प्रसाद गुप्ता तैयब अंसारी महाप्रसाद गोस्वामी सत्येंद्र कुमार गणेश पांडे रोहित गोस्वामी माना राम उपेंद्र दास विनोद राम संतोष राम संजय कुमार शंकर बरनवाल शकूर मियां गोपाल सिंह गोपाल यादव इत्यादि कांग्रेस जनों ने शामिल हुए.
अधिक खबरें
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त केअध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 4:55 PM

समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित सभी कोषांगों की समीक्षा बैठक किया गया

स्वीप कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से चलाया गया MainBhiElectionAmbassador अभियान
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 6:41 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत कोडरमा लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से #MainBhiElectionAmbassador अभियान चलाया गया.

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

प्रेरणा शाखा की बैठक में मई माह में कई सामाजिक कार्यक्रम करने का निर्णय
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:57 PM

प्रेरणा शाखा की बैठक श्री अग्रसेन भवन में आयोजित की गई। बैठक में मई माह में जनसेवा के तहत कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से मंडल 1 की सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि मायुमं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सामाजिक कार्य को पहुंचाने में लगी है और इसमें झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा के अनूठे कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।

डोमचांच के मेहता भवन में निर्दलीय उम्मीदवार जयप्रकाश वर्मा का कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:20 PM

कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जयप्रकाश वर्मा ने रविवार को मेहता भवन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता शिवनंदन शर्मा व संचालन मालती चंद्रा ने किया. वर्मा ने कहा कि 5 साल तक गांडेय से हम विधायक रहे और रात दिन जनता की सेवा में लग रहे, इसका कारण है कि मैं जनता से जुड़ा रहा