गोमो : 68 मुस्लिम बच्चों को ले जा रहे संदिग्ध मौलाना से हुई पूछताछ
बोकारो : गोमो रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी धनबाद अल्लापुजा एक्स्प्रेस के कोच नंबर S/7 में सफर कर रहे 68 मुस्लिम नाबालिग बच्चो को ले जा रहे मौलाना से की गई पूछताछ. 68 नाबालिग बच्चों को कहीं ले जाने की सुचना पर गोमो जीआरपी ने ट्रेन के डिब्बे में जांच कर पूछताछ की.
68 मुस्लिम नाबालिक बच्चों को ले जाने वाले मौलाना शमशेर अहमद से पूछताछ में पता चला कि वे सभी बच्चो को तेलंगाना के खंभम मदरसा पढ़ाने के लिए ले जाया जा रहा है, सभी बच्चे नारायणपुर थाना क्षेत्र के जामताड़ा जिले के रहने वाले हैं.
चौकाने वाली बात तब सामने आई, जब गोमो जीआरपी के पूछने पर मौलाना साहब सभी बच्चों के पिता द्वारा दिए जाने वाले स्वीकृति पत्र को नहीं दिखा पाए. लेकिन इसके बावजूद सभी को जाने दिया गया. फ़िलहाल, गोमो जीआरपी के अफसर द्वारा किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई.
गोमो जीआरपी के थाना प्रभारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि सभी बच्चो की जांच कर आलाधिकारियों को सुचना दी गई है, ट्रेन के खुल जाने के कारण अलाधिकारियों ने इसकी विस्तृत जांच और सूचना अगले स्टेशन में देने का निर्देश दिया है. अगला रेलवे स्टेशन बोकारो को सुचना दे दी गई है.