Wednesday, May 22 2024 | Time 02:08 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


जमशेदपुर संसदीय सीट: जिताऊ उम्मीदवार को लेकर पशोपेश में झामुमो, दो दिन में हो सकता है प्रत्याशी का ऐलान

जमशेदपुर संसदीय सीट: जिताऊ उम्मीदवार को लेकर पशोपेश में झामुमो, दो दिन में हो सकता है प्रत्याशी का ऐलान

मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11भारत 


जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर संसदीय सीट पर झामुमो ने अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, कई सीटों पर झामुमो प्रत्याशी का ऐलान हो जाने से उम्मीद बढ़ गई है कि एक-दो दिन के अंदर जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी झामुमो का उम्मीदवार आ जाएगा. 


संगठन का कद्दावर हो या फिर बाहरी दमदार उम्मीदवार


झामुमो का शीर्ष नेतृत्व अभी भी पशोपेश में है कि उनका कौन सा जिताऊ उम्मीदवार मैदान में उतरे जो भाजपा के दो बार सांसद बन चुके विद्युत वरण महतो को मात दे सके. पार्टी इस बात को लेकर पशोपेश में है कि उसका जिताऊ उम्मीदवार संगठन का कद्दावर नेता हो या फिर किसी बाहरी दमदार उम्मीदवार पर दांव लगाया जाए. माना जा रहा है कि अगर पार्टी किसी बाहरी को उम्मीदवार बनाती है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि, पार्टी के पदाधिकारी पहले ही इस बात से नाराज़गी जता चुके हैं कि किसी बाहरी को टिकट न दिया जाए. पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि उम्मीदवार पार्टी के भीतर का ही होना चाहिए. 


लाइन में हैं भाजपा के दो नेता 


भाजपा के एक दिग्गज नेता को झामुमो में ला कर उन्हें टिकट देने की कवायद चल रही थी. लेकिन, जिले के विधायकों और संगठन के लोगों ने इसका पुरजोर विरोध कर दिया और मामला खटाई में पड़ गया. हालांकि, ये दिग्गज नेता लगातार हाथ पैर मार रहे हैं कि उन्हें पार्टी का टिकट मिल जाए. सूत्रों की मानें तो इन्हीं सब कारणों के चलते जमशेदपुर संसदीय सीट पर अभी तक उम्मीदवारी का ऐलान नहीं हो पाया है. इसके अलावा, जिला परिषद के एक पूर्व सदस्य भी टिकट के लिए जोर आजमाइश में लगे हैं. लेकिन, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर पार्टी ऐसे किसी बाहरी नेता को टिकट देती है तो पार्टी के कार्यकर्ता निष्क्रिय हो सकते हैं और राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ऐसा करना चुनावी जंग लड़ने से पहले ही हथियार डाल देने जैसा होगा. वैसे संगठन में कई लोगों की उम्मीदवारी पर चर्चा चल रही है. इसमें आस्तिक महतो के साथ ही सुनील महतो का भी नाम आ रहा है. माना जा रहा है कि सुनील महतो उम्मीदवारी में अन्य दावेदारों पर भारी पड़ सकते हैं. सियासी जानकारों का मानना है कि सुनील महतो की पार्टी के कार्यकर्ताओं तक पहुंच उनके राजनीतिक कद को ऊंचा बनाती है. इसके अलावा, पूर्व सांसद सुमन महतो भी उम्मीदवारी की लाइन में हैं. ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी अपनी बेटी को टिकट दिलाने की कोशिश में लगी हैं.


किसी विधायक को लड़ाना चाहती है पार्टी 


महीनाभर पहले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने को दिल्ली में कांग्रेस और झामुमो की संयुक्त बैठक हुई थी. कहा जा रहा है कि इस बैठक में तय हुआ था की लोकसभा चुनाव में अगर सीटें निकालनी हैं तो मंत्रियों और विधायकों को टिकट देना होगा. अभी इसी रणनीति पर अमल चल रहा है और कई विधायकों को टिकट थमा दिया गया है. सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी को मैदान में उतारा गया है. वह भाजपा की गीता कोड़ा का मुकाबला करेंगी. पार्टी जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी किसी विधायक को लड़ाना चाहती है. पार्टी के सूत्रों की मानें तो इसके लिए संजीव सरदार से संपर्क साधा गया था. संजीव सरदार के लोकसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिए जाने के बाद झामुमो को यहां से चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा है. समीर कुमार मोहंती भी हाथ खड़ा कर चुके हैं. इसी को लेकर पार्टी पशोपेश में है कि जमशेदपुर संसदीय सीट पर लड़ाने के लिए विधायक कहां से लाया जाए. कहा जा रहा है कि अगर यह सीट कांग्रेस के पाले में जाती तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता यहां से उम्मीदवार हो सकते थे.  मगर , झामुमो इसी बात को लेकर दुविधा में है कि किसे चुनाव मैदान में उतारा जाए.  पार्टी सूत्रों की मानें तो जमशेदपुर संसदीय सीट से कोई नया चेहरा अचानक सामने आ जाए जिसके बारे में अभी तक कहीं कोई चर्चा नहीं हुई हो.


महतो फैक्टर का भी है दबाव 


झामुमो महतो फैक्टर को लेकर भी दबाव में है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मालूम है कि जमशेदपुर संसदीय सीट पर महतो वोट अकेले परिणाम बदलने की  कूवत रखते हैं.  इसीलिए, पार्टी लोहे से लोहा काटना चाहती है. यही वजह है कि अभी तक टिकट के दावेदारों के जो नाम आए हैं, उनमें ज्यादातर महतो बिरादरी के हैं.


 

अधिक खबरें
कुकडु हाट मैदान  में किया गया निशुल्क योगाभ्यास कैम्प
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 7:12 PM

चांडिल अनुमंडल के कुकडु प्रखंड के हाटटोला मैदान में तीन दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण यगाभ्यास का आयोजन पतंत्जलि योग पीठ के तत्वावधान में आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगो ने भाग लिया.

डीसी ने अंतिम 72 घंटे की एसओपी को लेकर सभी कोषांग के अधिकारियों के साथ की मीटिंग, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर जोर
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 6:13 PM

जमशेदपुर में डीसी ऑफिस में बुधवार को डीसी अनन्य मित्तल ने लोकसभा चुनाव के अंतिम 72 घंटे की एसओपी को लेकर कोषांगों के वरीय व प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की.

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार XLRI सभागार में सभी BLO के लिए आयोजित हुआ अंतिम प्रशिक्षण, मतदान दिवस को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 1:15 PM

पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी BLO का अंतिम प्रशिक्षण XLRI सभागार, जमशेदपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के BLO ने भाग लिया.

सोनारी में जमीन कारोबारी से करीब साढ़े 3 लाख रुपए की लूट
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 6:51 AM

सोनारी थाना अंतर्गत राम मंदिर चौक के पास साबिर अली नामक व्यक्ति से लूट हुई है. साबिर ने बताया कि वो एक जमीन कारोबारी है. गोलमुरी मे रहता है. जमीन खरीदने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए आदर्श सोसाइटी के ऑफिस में जमा करने सोनारी गया था.

पाइप लाइन का लोहा काटने के दौरान दबने से मजदूर की मौत
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:52 PM

चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला पंचायत अभिजीत पावर प्लांट के पूर्वी दिशा स्थित चट्टी नदी के समीप अवैध रूप से लोहे के पाइप की कटिंग कर रहे एक युवक की स्क्रैप से दबाने से मौत होने का मामला सामने आया है. मामला रविवार दोपहर की बताई जा रही है. मृतक की पहचान सकिन्द्र राम पिता कुंदन राम (चकला) के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत पावर प्लांट द्वारा पूर्व दिशा में रिजर्व वायर हेतु पाइपलाइन का निर्माण कराया गया था, यह बड़े व चौड़े व्यास के पाइप पानी को रिजर्व वायर तक पहुंचाने के लिए लगाया गया था. पिछले दिनों अभिजीत पावर प्लांट से लगातार स्क्रैप चोरी काम मामला सामने आ रहा था