हत्यारों को माला पहनाने पर शर्मिंदा हैं जयंत सिन्हा, मांगी माफी
रांची: यशवंत सिन्हा के बेटे और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा पिछले दिनों काफी विवादों में रहे थे. कारण…जयंत सिन्हा की वो तस्वीर जिसमें वो रामगढ़ के मॉब लिंचिंग मामले के दोषियों को माला पहनाते और मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं. अब इस मामले में अपनी किरकिरी होता देख, जयंत सिन्हा ने माफ़ी मांगी है.
केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा रामगढ़ में मॉब लिंचिंग के दोषियों को माला पहनाने के मामले में अब स्पष्टीकरण देते दिख रहे हैं. बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना से अगर यह संदेश गया है कि मैं गोरक्षा के नाम पर हिंसक भीड़ का समर्थन करता हूं तो इसके लिए मुझे खेद है. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि कानून अपना काम करेगा, दोषी दंडित होंगे और निर्दोष मुक्त हो जाएंगे.
सिन्हा बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ कई कार्यक्रमों में रांची में मौजूद थे. बाद में सोशल मीडिया पर आयोजित कार्यक्रम के संबोधन में जयंत ने रामगढ़ में मॉब लिंचिंग के आरोपियों को माला पहनाने के मामले में राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल बाबा वोट की राजनीति कर रहे हैं.