क्विन ऑफ़ झारखंड के बाद अब झरिया की प्रीति पहुंची मिस इंडिया के ग्रांड फिनाले
धनबाद: जिले का नाम एक बार फिर से देश की राजधानी दिल्ली के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने वाला है. धनबाद का नाम इस बार मॉडलिंग की दुनिया में होगा. झरिया के जामाडोबा तीन नंबर डुमरी निवासी वीरेंद्र यादव की 22 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी ने क्विन ऑफ़ झारखंड के बाद अब मिस इंडिया प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले में अपनी जगह बना ली है.
मिस प्रीति 19 नवंबर को दिल्ली में होने वाले ग्रांड फिनाले में पार्टिसिपेट करेंगी. उनकी इस उपलब्धी पर धनबाद के मेयर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल प्रीती के घर पहुंचे और उन्हें शुभकामानाएं दी.
प्रीती मिस इंडिया के लिए उड़ीसा से पार्टिसिपेट करेंगी. प्रीति ने बताया कि ओडिशा से मिस इंडिया के ऑडिशन के लिए लगभग 300 लड़कियों ने हिस्सा लिया था. उन्होंने सबको पछाड़ते हुए ग्रांड फिनाले में जगह बनाई. इससे पहले प्रीति ने क्विन ऑफ़ झारखंड का ख़िताब अपने नाम किया था.
प्रीति एक साधारण मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है. प्रीति का यह सफ़र संघर्ष भरा रहा है. प्रीति ने खुद को सपोर्ट करने के लिए फेसबुक पेज बनाया है. प्रीति ने फेसबुक पेज प्रीति मॉडल में जाकर प्रतिदिन एक वोट करने की अपील की है. 19 नवंबर को दिल्ली में होने वाले ग्रांड फिनाले में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों के अलावा कई मशहूर मॉडल भी मौजूद रहेंगे.