Sunday, May 5 2024 | Time 02:43 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » रांची


मतदान संख्या में वृद्धि के लिए झारखंड चैंबर की पेशकश

मतदान संख्या में वृद्धि के लिए झारखंड चैंबर की पेशकश

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: आम चुनाव में मतदान प्रतिशत की संख्या में वृद्धि हो इस के लिए फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने निर्वाचन आयोग के प्रयासों में अपनी सहभागिता की पेशकश की है. चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के.रवि कुमार और उपायुक्त रांची को पत्राचार कर कहा कि मतदान केंद्रों के बाहर चैंबर के बैनरतले मतदाताओं का स्वागत, उनके बैठने की उपयुक्त व्यवस्था, जलपान की सुविधा तथा मतदाता सूचि में उनके नाम पर्ची उपलब्ध कराने की सुविधा दी जायेगी. यदि आयोग अनुमति दे, तब हम जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स और सम्बद्ध संस्थाओं के सहयोग से यह सुविधा राज्य के सभी जिलों में करने के लिए प्रयास कर सकते हैं. इन छोटे-छोटे प्रयासों से मतदाताओं को सुविधा मिलेगी तथा वे मतदान केंद्रों तक आने के लिए आकर्षित होंगे.


यह कहा गया कि आंकड़ों से स्पष्ट है कि वर्ष 2019 के आम चुनाव में झारखण्ड समेत 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं था. लोकतंत्र के चुनावी महापर्व में मतदाता अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, मतदान का प्रतिशत बढ़े, इस हेतु जरुरी है कि निर्वाचन आयोग द्वारा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन, मतदाता जागरूकता मंचों, व्यापारिक, औद्योगिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए. 


चैम्बर महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी की सहभागिता हो, ऐसा चैंबर का प्रयास रहेगा. आग्रह किया गया कि हमारे सुझाव पर विचार किया जाय ताकि चैंबर द्वारा अपने सदस्यों के साथ इस मुहिम में जरूरी पहल की जा सके.

अधिक खबरें
झारखंड पार्टी की उम्मीदवार अपर्णा हंस ने तमाड़ बुंडू का किया दौरा
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 5:42 AM

खूंटी लोकसभा सीट के झारखंड पार्टी की उम्मीदवार अपर्णा हंस आज तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बुंडू तथा तमाड़ के विभिन्न गाँवों का भ्रमण किया. अपर्णा हंस झारखंड पार्टी की केंद्रीय उपाध्यक्ष भी हैं और हॉकी टीम की सदस्य भी हैं.

तमाड़ में देर रात तेज रफ्तार से बाइक चलाने क्रम में दो युवक सड़क हादसे में घायल
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 7:45 AM

तमाड़ थाना क्षेत्र के डोडया मोड़ के समीप NH33 पर रात्री दो बजे वाहन चेकिंग पॉइंट में नहीं रूककर बाइक को स्पीड से चलाने के दौरान ड्यूक बाइक JH01FN2098 के संतुलन खोकर सड़क पर ही गिर गई. जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गए.

अवैध बालू माफियाओं के बीच मचा हड़कंप, 5 अवैध बालू लदे ट्रेक्टर चकमे से किया गया जप्त
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 7:28 AM

ढ़मू पुलिस की अवैध बालू माफियाओ पर लगातार कार्रवाई जारी है. शुक्रवार 3 मई की शाम अवैध बालू लदा 5 ट्रेक्टर को बुढ़मू पुलिस ने जप्त किया है. शुक्रवार को बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार को गुप्त सुचना मिली कि चकमे टोंगरी के झाड़ियों में अवैध बालू लदा 5 ट्रेक्टर को छुपा कर खड़ा किया गया था.

रांची के बरियातू में बीच सड़क पर चाकू लेकर कर रहा था हंगामा, पुलिस ने खदेड़ कर युवक को किया गिरफ्तार
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 10:47 AM

राजधानी के बरियातू में देर रात जमकर हंगामा हुआ. बरियातू थाना के पास से पुलिस ने चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों पर हमला करने वाले सिरफिरे युवक को गिरफ्तार किया है.

I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के तमाड़ विधानसभा प्रभारी नीतीश पांडे के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़ राजा पीटर का थामा दामन
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 9:32 PM

टी लोक सभा चुनाव के 10 दिन पूर्व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को तगड़ा झटका लगा है यह झटका कांग्रेस पार्टी के तमाड़ विधानसभा प्रभारी नीतीश पांडे के द्वारा राजा पीटर का दामन थाम लेने से हुआ है. राजा पीटर ने पूर्व के दिनों में भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के तमाड़ विधानसभा प्रभारी तथा उनके नगर तथा ग्रामीण पदाधिकारी के शामिल होने से कांग्रेस को बड़ी झटका लगने की संभावना जताई जा रही है.