Monday, May 13 2024 | Time 03:38 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


बांग्ला भाषी मतदाताओं के सहारे चुनावी वैतरणी पार करेगी JMM, सुप्रियो भट्टाचार्य हो सकते हैं उम्मीदवार

बांग्ला भाषी मतदाताओं के सहारे चुनावी वैतरणी पार करेगी JMM, सुप्रियो भट्टाचार्य हो सकते हैं उम्मीदवार
मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत

जमशेदपुर/डेस्कः जमशेदपुर संसदीय सीट पर झामुमो ने अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इसके चलते जमशेदपुर लोकसभा सीट पर चुनावी पर डॉ नजर आ रहा है. कई उम्मीदवारों के झामुमो से टिकट मिलने की चर्चा तो है, लेकिन अब इन चर्चाओं पर विराम भी लगने लगा है. झामुमो से अब एक नया नाम सामने आ रहा है. माना जा रहा है कि झामुमो का थिंक टैंक ने लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के नाम करने की रणनीति में एक ऐसा सियासी समीकरण तैयार किया है कि अगर उसको लागू कर दिया तो जमशेदपुर संसदीय सीट को निकाल पाना भाजपा के लिए मुश्किल हो जाएगा. माना जा रहा है कि झामुमो बंगाली कार्ड खेल सकती है. कहा जा रहा है कि भाजपा अब बांग्ला भाषी मतदाताओं के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है. जमशेदपुर संसदीय सीट पर 18 लाख 41 हजार 646 मतदाता अपना नया सांसद चुनेंगे.

 


 

सुप्रियो भट्टाचार्य के चुनाव लड़ने की चर्चा 

जमशेदपुर संसदीय सीट से झामुमो का टिकट सुप्रियो भट्टाचार्य को मिल सकता है. जमशेदपुर संसदीय सीट पर बांग्ला भाषी मतदाताओं की खासी संख्या है. झामुमो के थिंक टैंक का मानना है कि अगर बांग्ला भाषी मतदाताओं को भरोसे में ले लिया गया तो जमशेदपुर लोकसभा सीट पर भाजपा को हराना आसान होगा. सुप्रियो भट्टाचार्य हेमंत सोरेन परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं. वह अक्सर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झामुमो के बचाव में उतरते रहे हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य का झामुमो में ऊंचा कद है. वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. इसलिए माना जा रहा है कि बंगाली समुदाय में वह काफी लोकप्रिय साबित होंगे.

 

अब तक 9 सीटों पर हो चुका है पार्टी की उम्मीदवारी का ऐलान 

इंडिया गठबंधन की तरफ से अब तक 9 सीटों पर उम्मीदवारी घोषित की जा चुकी है. इसमें से झामुमो ने राजमहल, चाईबासा, गिरिडीह और दुमका सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. कांग्रेस ने हजारीबाग, खूंटी और लोहरदगा से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. राजद ने पलामू में ममता भुइयां को उतारा है. कोडरमा में भाकपा (माले) की तरफ से वह विनोद सिंह उम्मीदवार बने हैं. लेकिन, जमशेदपुर समेत पांच सीटों पर अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है.
अधिक खबरें
जामताड़ा के फतेहपुर का झापु मुर्मू कहला रहा विष पुरूष, किंग कोबरा के काटने पर भी कोई असर नहीं
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:07 PM

जामताड़ा जिले के फतेहपुर प्रखंड स्थित खामारबाद पंचायत के कालुपहारी गांव निवासी झापु मुर्मू की चर्चा इन दिनों विष पुरुष के रूप में है. हैरानी की बात यह है कि वह विषधर सांपों को पलक झपकते ही पकड़ लेता है. उसे न तो सांप के काटने का डर है और न ही काटने पर ही कोई असर. ग्रामीण बताते हैं कि किंग कोबरा सांप के काटने पर भी उसे कोई असर नहीं होता है. इससे लोग आश्चर्यजनक मान रहे है. समाजसेवी तारक नाथ साधु ने बताया कि यह घटना आंखों देखी है. जिसे देख लोग आश्चर्य में है.

मतदान से पूर्व डीसी व एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस, व्यवस्थाओं की दी जानकारी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:45 AM

सिमडेगा में लोकसभा चुनाव के लिए सभी मतदान कर्मियों को रवाना करने के बाद डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर मतदान संबधी जानकारी साझा की. डीसी ने बताया कि 13 मई को सुबह मतदान शुरू करने के 90 मिनट पूर्व मॉक पोल कराकर 7 बजें से मतदान प्रारम्भ कर दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि सिमडेगा जिले में मतदान संपन्न करने के लिए कुल 571 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं के सुविधा के अनुरूप सारी व्यवस्था की गई है. पीने का ठंडा पानी, धूप से बचने के लिए शेड, असमर्थ मतदाताओं के आवागमन के लिए ऑटो आदि चीजों की व्यवस्था मतदान केंद्र में उपलब्ध रहेगी.

मतदान से पूर्व कराने होंगे 50 मॉक पोल: डीसी सिमडेगा
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:25 PM

मतदान कर्मियों को मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल कराना होगा. इसकी जानकारी देते हुए डीसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वास्तविक मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा. डीसी ने बताया कि शाम 5 बजे तक जितने मतदाता मतदान केंद्र में मौजूद रहेंगे, उन सभी का मतदान जरूर करवाया जाएगा.

प्रधानमंत्री की जनसभा से पहले हेलिकॉप्टर लैंडिग कर किया गया हेलीपैड का ट्रायल
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:16 PM

आगामी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम रूप ले रही है. जिसमें पीएम मोदी के जनसभा के पूर्व रविवार को चारगो में हेलिकॉप्टर लैंडिग कर हेलीपैड का सफल परीक्षण किया गया. ट्रायल वायु सेना के हेलीकॉप्टर से किया गया. वायु सेना के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए युवाओं की काफी भीड़ दिखी. तीनों हेलीपैड पर वायु सेना के हेलीकॉप्टर को उतारा गया. जहां बने हेलिपैड पर ट्रायल सफल रहा.

चुनाव से पहले पलामू में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 8:44 AM

पलामू में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले जोरदार ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत और कई के घायल होने की खबर आ रही है.