Monday, May 13 2024 | Time 02:19 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


नहीं रहे झारखंड के प्रथम उर्जा मंत्री लालचंद महतो, राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में हुए विलीन

72 साल की उम्र मे ली आखिरी सांस
नहीं रहे झारखंड के प्रथम उर्जा मंत्री लालचंद महतो, राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में हुए विलीन
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो(72 वर्ष) का गुरुवार की देर रात निधन हो गया है.  पूर्व मंत्री की तबियत पिछले कुछ दिनों से ख़राब चल रही थी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात वो लालपुर स्थित अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में गिर गए थे. जिसके बाद वो बेहोश हो गये थे. तत्काल परिजनों ने उन्हें लालपुर के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर  पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

 

बता दें, लालचंद महतो गिरिडीह के डुमरी विधानसभा से तीन बार विधायक रहे. वहीं झारखंड गठन के बाद वो राज्य के पहले ऊर्जा मंत्री बनाए गए थे. लालचंद महतो ने अपनी राजनीति की शुरुआत निर्दलीय से शुरू की. इसके बाद जन संघ, भाजपा, जनता दल, राजद, समता पार्टी, बसपा से भी चुनाव लड़ चुके थे. उन्होंने बहुजन सदान मोर्चा नामक राजनीतिक पार्टी भी बनायी थी. 

 

पंचतत्व में विलिन हुए लालचंद महतो


झारखंड के पूर्व उर्जा मंत्री लालचंद महतो पंचतत्व में विलिन हो गए. फुसरो के राम बिलास हाई स्कूल के समीप दामोदर नदी के घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उनका भतीजा सुप्रतिम उर्फ सोनू महतो ने मुखाग्नि दी.बेरमो एसडीओ अशोक कुमार की देखरेख में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. हजारों समर्थक व क्षेत्र के लोग इस अंतिम संस्कार में शामिल हुए. 




इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि

मौके पर राज्यसभा सांसद खीरू महतो, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, मांडू विधायक जे पी पटेल, पूर्व सांसद राम टहल चौधरी, पूर्व विधायक गौतम सागर राणा पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, पूर्व विधायक जलेश्वर महतो पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, मंत्री पुत्र अखिलेश महतो सहित गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी.


 

निधन की खबर सुनकर बेरमो सहित झारखंड में शोक की लहर दौड़ गयी है. इस दुखद खबर की सूचना मिलने ही पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, बेरमो प्रमुख गिरजा देवी, भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह,डॉक्टर उषा सिंह, लक्ष्मण नायक, राजेश सिंह, अर्चना सिंह नीतू सिंह, देवीदास, ट्रांसपोर्टर अरुण अग्रवाल, गिरीश ‌कोठारी, रिशु पांडे, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मीनू अग्रवाल, मुन्ना सिंह, तरुण सिंह, राजू सिंह व शक्ति सिंह, श्रमिक नेता गिरजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा व आर उनेश,‌ इनमोसा नेता विजय कुमार सिंह, व्यवसाई अभय सिंह, मनोज सिंह व पिंटू सिंह, पूर्व मुखिया ललन सिंह,  श्रमिक नेता टीनू सिंह, राहुल कुमार, विकास सिंह, धीरज पांडेय‌ ,आर उनेश, बैजनाथ महतो, भीम महतो, ‌जितेन्द्र दुबे‌, कैलाश ठाकुर व आलोक अकेला, पूर्व पार्षद रश्मि सिंह व मोहम्मद रियाज अंसारी, समाजसेवी बबलू भगत, भाजपा नेता टुनटुन तिवारी व दिनेश कुमार सिंह, राजद नेता ललन कुमार सिंह 'अकेला', आजसू उलगुलान नेता नरेश महतो, पूर्व मुखिया नकुल महतो, झामुमो नेता हीरालाल मांझी ,जय नारायण महतो, भोलू खान, मदन महतो, दीपक महतो ,आभाष चंद्र गांगुली ‌,समाजसेवी आशुतोष कुमार सिंह व शशि सिंह ,कांग्रेसी नेता लक्की सरदार, इन्द्रजीत मुखर्जी ,जय प्रकाश सिंहा, वैभव चौरसिया आदि ने शोक व्यक्त किया है.

 



 

 

 

अधिक खबरें
जामताड़ा के फतेहपुर का झापु मुर्मू कहला रहा विष पुरूष, किंग कोबरा के काटने पर भी कोई असर नहीं
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:07 PM

जामताड़ा जिले के फतेहपुर प्रखंड स्थित खामारबाद पंचायत के कालुपहारी गांव निवासी झापु मुर्मू की चर्चा इन दिनों विष पुरुष के रूप में है. हैरानी की बात यह है कि वह विषधर सांपों को पलक झपकते ही पकड़ लेता है. उसे न तो सांप के काटने का डर है और न ही काटने पर ही कोई असर. ग्रामीण बताते हैं कि किंग कोबरा सांप के काटने पर भी उसे कोई असर नहीं होता है. इससे लोग आश्चर्यजनक मान रहे है. समाजसेवी तारक नाथ साधु ने बताया कि यह घटना आंखों देखी है. जिसे देख लोग आश्चर्य में है.

मतदान से पूर्व डीसी व एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस, व्यवस्थाओं की दी जानकारी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:45 AM

सिमडेगा में लोकसभा चुनाव के लिए सभी मतदान कर्मियों को रवाना करने के बाद डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर मतदान संबधी जानकारी साझा की. डीसी ने बताया कि 13 मई को सुबह मतदान शुरू करने के 90 मिनट पूर्व मॉक पोल कराकर 7 बजें से मतदान प्रारम्भ कर दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि सिमडेगा जिले में मतदान संपन्न करने के लिए कुल 571 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं के सुविधा के अनुरूप सारी व्यवस्था की गई है. पीने का ठंडा पानी, धूप से बचने के लिए शेड, असमर्थ मतदाताओं के आवागमन के लिए ऑटो आदि चीजों की व्यवस्था मतदान केंद्र में उपलब्ध रहेगी.

मतदान से पूर्व कराने होंगे 50 मॉक पोल: डीसी सिमडेगा
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:25 PM

मतदान कर्मियों को मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल कराना होगा. इसकी जानकारी देते हुए डीसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वास्तविक मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा. डीसी ने बताया कि शाम 5 बजे तक जितने मतदाता मतदान केंद्र में मौजूद रहेंगे, उन सभी का मतदान जरूर करवाया जाएगा.

प्रधानमंत्री की जनसभा से पहले हेलिकॉप्टर लैंडिग कर किया गया हेलीपैड का ट्रायल
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:16 PM

आगामी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम रूप ले रही है. जिसमें पीएम मोदी के जनसभा के पूर्व रविवार को चारगो में हेलिकॉप्टर लैंडिग कर हेलीपैड का सफल परीक्षण किया गया. ट्रायल वायु सेना के हेलीकॉप्टर से किया गया. वायु सेना के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए युवाओं की काफी भीड़ दिखी. तीनों हेलीपैड पर वायु सेना के हेलीकॉप्टर को उतारा गया. जहां बने हेलिपैड पर ट्रायल सफल रहा.

चुनाव से पहले पलामू में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 8:44 AM

पलामू में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले जोरदार ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत और कई के घायल होने की खबर आ रही है.