झारखण्ड स्टेट बार काउंसिल अध्यक्ष का चुनाव 29 जुलाई को, 26 को नामांकन
रांची: झारखंड राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि का चुनाव 29 जुलाई को होगा. बुधवार को इन पदों के चुनाव के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई.
दरअसल स्टेट बार काउंसिल का चुनाव 15 मार्च को हुआ था. 25 सदस्यों का निर्वाचन राज्य के 18 हजार से अधिक वकीलों ने किया था. काउंसिल के चुने गए 25 सदस्य ही स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के राज्य के प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे.
इसके बाद विभिन्न कमेटियों के अध्यक्षों का मनोनयन किया जाएगा. इस चुनाव में हिस्सा लेने के लिए नामांकन 26 जुलाई को होगा. लोग अपना नामांकन इस दिन सुबह 10 से शाम चार बजे तक कर सकते हैं.